/newsnation/media/media_files/2025/07/12/kl-rahul-2025-07-12-17-14-04.jpg)
KL Rahul Century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में फिर गाड़ा झंडा, लगाया एक और शानदार शतक, ऑनर बोर्ड पर नाम होगा दर्ज Photograph: (X)
KL Rahul Century: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इसका श्रेय सबसे अधिक केएल राहुल को जाता है. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है.
33 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया. जिसके साथ राहुल का नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दूसरी बार दर्ज होने जा रहा है. उन्होंने अपनी पारी में डिफेंस के साथ-साथ अटैक का भी बखूबी परिचय दिया.
केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक
केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सैंकड़ा जड़ दिया है. उन्होंने 176 गेंदों पर ये कारनामा किया. अपनी इस शानदार पारी के दौरान केएल ने 13 चौके लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 10वां टेस्ट शतक है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने दूसरी बार 100 रनों का आंकड़ा छुआ है. इसके अलावा लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर राहुल ने दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चोट के बावजूद खेलने उतरे, ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक, चौकों की लगाई झड़ी
लॉर्ड्स में दूसरी बार किया कारनामा
इससे पहले साल 2021 में केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतकीय पारी खेली थी. जब केएल के बल्ले से 129 रनों की पारी निकली थी. अब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस ग्राउंड पर राहुल के नाम दो सेंचुरी दर्ज हो गई है. इंग्लैंड में उनका ये चौथा शतक है. साथ ही यह पहला मौका है, जब एक द्विपक्षीय सीरीज के दौरान केएल राहुल ने दो सैंकड़ा बनाया.
पहली पारी में अच्छी स्थिति में भारत
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
CENTURY for KL Rahul! 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
His 10th HUNDRED in Test Cricket 💯
And 2nd Ton at Lord's 🏟️👌
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @klrahulpic.twitter.com/vFDNhWsnH5
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये स्वीकार्य नहीं है', भारत के बार-बार गेंद बदलने को लेकर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान