India vs Sri Lanka KL Rahul Batting: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाई. इस पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़कर एक छोर आखिरी तक संभाल कर रखा. इसके बाद भी केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आइए जानते हैं, उनपर सवाल क्यों उठाया जा रहा है.
अर्धशतक लगाने के बाद भी सवालों के घेरे में
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने कोलकाता में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों का सामना करते हुए 62.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. केएल राहुल ने इस पारी की बदौलत टीम इंडिया को सीरीज कब्जा करने में अहम रोल निभाया. इसके बाद भी केएल राहुल की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. दरअसल, काफी धीमी गति से रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: कुलदीप यादव ने लगाई विकेटों की डबल सेंचुरी, खास क्लब में हुए शामिल
श्रीलंका के खिलाफ मैच में इस परिस्थिति का सामना किया
केएल राहुल ने 62.14 की स्टाइक रेट से रन बनाया. जबकि वह तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इंटरनेशनल मैचों में कई बाद उनकी धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ चुका है. इस बार भी वैसा ही ही हो रहा है. अगर ईडन गार्डन पर खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी को देखें तो टॉप ऑर्डर फेल हो चुका था. 86 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी आई. अगर वह तेज तेज गति से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट खो देते तो टीम इंडिया बुरी तरह से फंस जाती. केएल राहुल ने भले धीमी गति से रन बनाया हो लेकिन उन्होंने टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: सीरीज टीम इंडिया जीती, खुशी से झूम उठी लखनऊ सुपर जाएंट्स!
इन पांच पारियों की वजह से उठा सवाल
वनडे मैचों में धीमी गति से रन बनाने के लिए केएल राहुल सवालों के घेरे में रहे हैं. इस बार भी वैसा ही हुआ. वनडे में केएल राहुल की पांचवी ऐसी पारी है. जिसमें उन्होंने धीमी गति से अर्धशतक लगाया है. साल 2019 में केएल राहुल ने दो पारी में धीमी गति से अर्धशतक लगाया था. श्रीलंका के खिलाफ 2019 में राहुल ने 67 गेंदों में अर्धशतक लगया था. इसके बाद इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 69 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 66 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. फिर साल 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 71 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. इसके बाद उन्होंने गुरुवार के खेले गए मैच में 93 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगया. वनडे में केएल राहुल की ये पांच पारियां जिनको लेकर उनपर सवाल खड़ा किया गया है.