Advertisment

IND vs ENG: केएल राहुल-श्रेयस अय्यर में से किसे मिलेगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका? जानें किसका पलड़ा है भारी

IND vs ENG Test: अगर केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे तो क्या श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे? लेकिन अगर केएल राहुल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो भी अय्यर के लिए Playing 11 का रास्ता आसान नहीं होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KL Rahul vs Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 25 जनवरी से आगाज होगा. हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग11 का चयन करना कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होने वाला है. खासकर, नंबर-5 की बल्लेबाजी करने के लिए दो खिलाड़ियों के बीच रेस है. दरअसल नंबर-5 के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा दिखाएगी ये देखने वाली बात होगी. लेकिन क्या बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिलेगी? इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे.

श्रेयस अय्यर के लिए आसान नहीं होगी राहें

अगर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलेंगे तो क्या श्रेयस अय्यर को प्लेइंग11 में जगह मिलेगी? लेकिन अगर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे तो भी श्रेयस अय्यर का टिकट कटना तय है. दरअसल, फिर केएस भरत और श्रेयस अय्यर में किसे एक को मौका मिल सकता है. भारत की स्पिन फ्रैंडली पिच पर केएल राहुल के लिए विकेटकीपिंग करना का चुनौतीपूर्ण हो सकता है. खासकर, रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन जैसे स्पिनरों की गेंदों पर विकेटकीपिंग करना राहुल के लिए आसान नहीं होगा. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि केएल की जगह भरत को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर श्रेयस अय्यर के लिए प्लेइंग11 में जगह मिलना मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : 'हैलो Newton क्या आप हमारी मदद...', आनंद महिन्द्रा ने Virat Kohli की फोटो शेयर कर पूछ लिया गजब का सवाल

क्या कहते हैं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के आंकड़ें?

भारतीय सरजमीं पर श्रेयस अय्यर ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 7 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर ने 39.09 की एवरेज से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकले है. इसके अलावा वह इस दौरान 3 बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं, केएल राहुल ने 16 टेस्ट घरेलू टेस्ट सीरीज खेले हैं, जिसमें 40.13 की एवरेज से 923 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: मेलबर्न से पिच तो लॉस वेगस से आएंगी कुर्सियां, किराये के सामान पर T20 World Cup 2024 होस्ट करेगा अमेरिका

sports hindi news cricket hindi news kl-rahul shreyas-iyer ind-vs-eng ind-vs-eng-1st-test KL Rahul vs Shreyas Iyer KL Rahul vs Shreyas Iyer in england test Latest Sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment