Advertisment

सलामी बल्‍लेबाज रहे राहुल ने कुछ ऐसे सीखा मध्‍यक्रम में खेलना, लिया इन खिलाड़ियों का नाम

सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक सहज महसूस करने वाले केएल राहुल ने मध्यक्रम में सफल होने के लिए वर्तमान समय के दिग्गज विराट कोहली से लगातार बातचीत की.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
सलामी बल्‍लेबाज रहे राहुल ने कुछ ऐसे सीखा मध्‍यक्रम में खेलना, लिया इन खिलाड़ियों का नाम

केएल राहुल( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक सहज महसूस करने वाले केएल राहुल ने मध्यक्रम में सफल होने के लिए वर्तमान समय के दिग्गज विराट कोहली से लगातार बातचीत करने के अलावा स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के वीडियो देखकर खुद को चुनौती के लिए तैयार किया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली, जिससे भारत छह विकेट पर 340 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा और उसने यह मैच 36 रन से जीता.

यह भी पढ़ें ः संजू सैमसन ने ट्विटर पर ऐसा कुछ लिख दिया, जिससे मच गया हंगामा

राहुल ने पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी और 61 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. राहुल ने दूसरे वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता है कि तकनीकी तौर पर मैंने अलग तरह से अभ्यास किया. मैंने केवल मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बहुत अधिक बातचीत की और ढेर सारे वीडियो देखे. मैंने विराट कोहली से काफी बात की और एबी डिविलियर्स व स्टीव स्मिथ के कई वीडियो देखे कि कैसे वे अपनी पारी संवारते हैं. उन्होंने कहा, मैंने केन विलियमसन का अनुसरण करने की कोशिश की और उनके कुछ वीडियो देखे और यह समझने की कोशिश की कि वह अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं और कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं. मैं इस चीज को समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे बेहतर खेल सकता हूं. इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर खेलने से खेल की उनकी समझ बेहतर हो गई है. वह अब तक 17 बार सलामी बल्लेबाज, तीन बार तीसरे नंबर, चार बार चौथे नंबर, दो बार पांचवें और एक बार छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. इससे पहले आखिरी बार वह अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नंबर पांच पर उतरे थे और तब उन्होंने सात रन बनाए थे. राहुल ने कहा, यह बड़ी चुनौती है. मैं अच्छी फार्म में हूं और अपने कौशल पर मुझे पूरा विश्वास है इसलिए हर मैच में नई जिम्मेदारी और नई भूमिका भी किसी वरदान से कम नहीं है, बहुत कम बल्लेबाजों को ऐसा मौका मिलता है. मैं इसे इसी तरह से देखता हूं और मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं.

यह भी पढ़ें ः IND Vs AUS : जीत के बाद बोले विराट कोहली, हम पैनिक बटन जल्‍दी दबा देते हैं, क्‍या है इसका मतलब

उन्होंने कहा, मैं हमेशा बल्लेबाजी का आगाज करता रहा हूं तो उस स्थिति में मैं खुद को सबसे अधिक सहज महसूस करता हूं. मैं जानता हूं कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है लेकिन जब मुझे तीन, चार या पांच नंबर पर उतरना पड़ता है तो मुझे स्वयं के बारे में, अपनी बल्लेबाजी और एक कला के रूप में बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है. इस बीच राहुल को पिछले दो वनडे में विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी पड़ी. राहुल अंडर-19 विश्व कप में विकेटकीपिंग कर चुके हैं. वह कर्नाटक के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में भी यह भूमिका निभा चुके हैं. नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने कहा, यह एक चुनौती है. यहां तक कि मैं कुछ अवसरों पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की गेंदों की गति को नहीं समझ पाता. मुझे अपनी प्रथम श्रेणी टीम के साथ इस तरह की गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ा था. मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है मैं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें ः बहुत बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

टीम की जरूरत के हिसाब से विभिन्न भूमिकाओं में खरा उतरने की सीख ले रहे केएल राहुल की दिग्गज राहुल द्रविड़ से तुलना की जाने लगी है और इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि यह एक सम्मान है. राहुल द्रविड़ की तरह केएल राहुल भी मध्यक्रम में खेल रहे हैं और साथ में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. राहुल सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं. राजकोट में दूसरे वनडे में उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 80 रन बनाए और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग भी की. द्रविड़ से तुलना के बारे में राहुल ने कहा, उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान है. बहुत पहले से ऐसी तुलना की जाती रही है. वह राहुल द्रविड़ हैं और मैं राहुल इसलिए इस तरह की तुलना होती रही और वह उन लोगों में शामिल हैं जिनके साथ मैंने क्रिकेट और बल्लेबाजी पर काफी बात की है और वह भी उसी राज्य कर्नाटक के रहने वाले हैं. द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी.

Source : Bhasha

Virat Kohli lokesh-rahul India Vs Australia Report KL Rahul Rahul India Vs Australia Cricket Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment