पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) की महिला विरोधी टिप्पणी के संदर्भ में चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. पूर्व कप्तान सौरव सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग अक्सर गलती करते हैं और उससे सीख भी लेते हैं. मुझे लगता है कि हमें आगे बढ़ जाना चाहिए’ क्योंकि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी इस गलती से सीख लेंगे और बेहतर इंसान बनेंगे.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ का एपिसोड नहीं देखा जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) की महिला विरोधी टिप्पणियों के कारण उन पर अस्थायी निलंबन लगा. लेकिन उन्होंने इन दोनों से सहानुभूति भी जतायी.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विवाद के बारे में कहा, ‘लोग गलतियां करते हैं, हमें ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहिए. मुझे भरोसा है कि जिसने भी यह किया है, वो इसे महसूस करेगा और बेहतर इंसान बनेगा. हम इंसान हैं, मशीन नहीं कि हम हमेशा परफेक्ट रहेंगे. हमें आगे बढ़ जाना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा नहीं हो.’
और पढ़ें: IND vs AUS: भारत को खल रही है हार्दिक पांड्या की कमी- शिखर धवन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को इस निलंबन के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के बीच में ही लौटना पड़ा और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई महिलाओं के साथ संबंधों के बयान को ‘अनुचित’ करार किया था. बीसीसीआई (BCCI) ने तब से दो बार उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया और उनकी जांच भी शुरू करा दी.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि ज्यादातर क्रिकेटर ‘अच्छे व्यक्ति’ हैं.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘वे (क्रिकेटर) काफी नम्र होते हैं, कभी कभार एक या दो गलतियां हो जाती हैं लेकिन मैं ज्यादातर को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और वे महान खिलाड़ी हैं.’
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है कि आधुनिक युग के क्रिकेटर आज्ञाकारी नहीं होते.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘विराट कोहली को देखिये, वह इतना बेहतरीन आदर्श है. भारत इतना भाग्यशाली देश है कि हर पीढ़ी ऐसे खिलाड़ी पैदा करती है जिन्हें हम सभी पंसद करते हैं जिसमें सुनील गावस्कर, फिर सचिन तेंदुलकर. जब तेंदुलकर गये तो लोगों ने सोचा कि अब कौन होगा, लेकिन अब विराट कोहली आ गया है.’
और पढ़ें: IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- आज भी हैं अच्छे फिनिशर
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘इनमें से काफी क्रिकेटर शानदार इंसान हैं क्योंकि वे मध्यम वर्ग से आते हैं और वे काफी मुश्किलात के बाद यहां तक पहुंचते हैं. आप सोच सकते हो कि यह खेल लाखों खेलते हैं लेकिन इनमें से चयन केवल 11 का ही होता है.’
Source : News Nation Bureau