टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का लगातार फ्लॉप शो जारी है. जिसकी वजह से विराट कोहली की आलोचना भी हो रही है. सभी दिग्गज विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. आज के मुकाबले में भी विराट कोहली 17 रनों पर आउट हो गए. विराट कोहली के फॉर्म में वापसी के लिए 11 वर्षीय एथलीट पूजा बिश्नोई ने एक दिन का उपवास रखा. लेकिन पूजा के व्रत रखने के बाद भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने तो ऋषभ पंत के शानदार शतक और हार्दिक पांड्या के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली है. लेकिन विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैंस को माय़ूस कर दिया है. विराट कोहली ने आज के मुकाबले में 22 गेंदों का सामना कर 17 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 चौके निकले. अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भी विराट कोहली बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं.
पूजा बिश्नोई ने विराट कोहली की बड़ी पारी खेलने के लिए उपवास रखने के साथ ही ट्वीट किया कि मैंने आज विराट कोहली सर की फॉर्म के लिए भगवान का उपवास (व्रत) रखा. इसके बाद भी विराट कोहली इसके बावजूद फेल रहे और तीसरे वनडे में 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ टीम इंडिया को दिलाई सीरीज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीनो फॉर्मेट की 77 पारियों और कुल 966 दिन से एक अंतर्राष्ट्रीय शतक के लिए तरस रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश ही रहा और वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. अब देखना है कि विराट कोहली के बल्ले से कब बड़ी पारी देखने को मिलती है. विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2019 में शतक जड़ा था.