ईडी (Enforcement Directorate) आईपीएल (IPL- इंडियन प्रीमियर लीग) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर से रोज वैली घोटाले (Rose Valley Scam) मामले में पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम कोलकाता में ही सीईओ से पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक चर्चित रोज वैली घोटाले के मामले में हो रही इस पूछताछ में केकेआर के सीईओ के सभी बयान PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत रिकॉर्ड भी किए जा रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का एक हिस्सा है. सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और एमएसएल (मसानी सुपर लीग) टीम केपटाउन नाइट राइडर्स भी नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का ही हिस्सा हैं. बताते चलें कि नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरनेंमेंट का ही एक डिविजन है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो