क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, ब्रेथवेट ने बना दिया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज को 18 महीनों के बाद मिली जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, ब्रेथवेट ने बना दिया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड

Kraigg Brathwaite opens new test record

Advertisment

वेस्टइंडीज को 18 महीनों के बाद टेस्ट में मिली जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट। क्रेग ब्रेथवेट की अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराया। मई 2015 के बाद टीम को मिली यह पहली जीत है। इसी जीत के साथ क्रेग ब्रेथवेट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। जो अभी तक किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं दर्ज है।

दुनिया के पहले नाबाद सलामी बल्लेबाज 

ब्रेथवेट ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शुरू से लेकर आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर नाबाद 142 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में भी शुरू से टिक कर नाबाद 60 रन बनाकर लौटे। इन नाबाद पारियों के साथ ब्रेथवेट दुनिया के ऐसे पहले सलामी बल्लेबाज बन गये हैं जो दोनों ही पारियों में नाबाद लौटे। ब्रेथवेट ने अपनी पारी में 318 बॉल पर 11 चौकों की मदद से 142 रन नाबाद बनाये और दूसरी पारी 109 बॉल पर 4 चौकों के साथ 60 रन पर नॉटआउट रहे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान हारा, पिछले 14 मैचों में वेस्टइंडीज की पहली जीत

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

इसके अलावा ब्रेथवेट के नाम पिछले पांच साल में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज किया। पिछले पांच सालों में ब्रेथवेट ने 4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।

जेसन होल्डर की कप्तानी में पहली जीत

इसके साथ ही जेसन होल्डर की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने पहली बार जीत का स्वाद चखा। यह वेस्टइंडीज का उनकी कप्तानी में 14वां टेस्ट मैच था। वहीं वेस्‍ट इंडीज की पाकिस्‍तान पर बाहरी टेस्‍ट में 1990 के बाद यह पहली जीत है।

Source : News Nation Bureau

Kraigg Brathwaite Pakistan v West Indies at Sharjah
Advertisment
Advertisment
Advertisment