जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पंड्या ने दिया ब्लैंक चेक, परिवार को कहा-जितना चाहे रकम भर ले

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जैकब मार्टिन की मदद के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गज आगे आए हैं इनमें एक नाम क्रुणाल पांड्या का भी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पंड्या ने दिया ब्लैंक चेक, परिवार को कहा-जितना चाहे रकम भर ले

क्रुणाल पांड्या (फाइल फोटो)

Advertisment

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जैकब मार्टिन की मदद के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गज आगे आए हैं इनमें एक नाम क्रुणाल पांड्या का है जिन्होंने मार्टिन के परिवार को ब्लैंक चेक दिया और कहा कि परिवार जितनी रकम चाहे उसमें भर ले. मार्टिन का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. उनके फेंफड़ों और लीवर में गंभीर चोटें आई थीं. तब से वह वेंटिलेटर पर हैं. उनके इलाज में प्रति दिन 70,000 हजार रुपए लग रहे हैं.

टेलीग्राफ ने क्रुणाल के हवाले से लिखा है, 'सर, आप जितनी चाहें उतनी रकम इसमें भर सकते हैं लेकिन वो एक लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए.'

मार्टिन बड़ौदा के रहने वाले हैं और क्रुणाल भी इसी शहर से आते हैं. क्रुणाल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी मार्टिन की मदद के लिए आगे आए हैं.

इसे भी पढ़ें: Ind vs Aus: सिडनी में क्रुणाल पांड्या ने चटकाई ऑस्ट्रेलिया की कमर, तोड़ा मैक्सवेल का रिकॉर्ड

गांगुली ने टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, 'मार्टिन और मैं एक ही टीम में खेले हैं और मैं उन्हें एक अंतरमुखी इंसान के तौर पर जानता हूं. मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करता हूं साथ ही मैं कहना चाहता हूं कि उनका परिवार अकेला नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने मार्टिन की पत्नी को बता दिया है कि अगर उन्हें आगे जरूरत पड़े तो वह मुझे संपर्क करने में हिचकिचाएं नहीं.'

मार्टिन के इलाज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच लाख दिए हैं. वहीं बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल ने बताया है कि जहीर खान और आशीष नेहरा ने भी मार्टिन की मदद करने की इच्छा जताई है.

Source : News Nation Bureau

Team India Cricket News News Cricketer Krunal Pandya jacob martin crickter jacob martin krunal pandya hellps jacob martin jacob martin accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment