IND vs AUS : 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम विजय रथ पर सवार होकर इस सीरीज में उतर रही है. टीम लगातार विपक्षियों को मात देती जा रही है. उम्मीद करते हैं भारत का प्रदर्शन लगातार ऐसा ही जारी रहेगा और विश्व कप से पहले टीम इंडिया एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आएगी. ऋषभ पंत के भयंकर एक्सीडेंट में घायल होने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल है कि आखिर उनकी जगह कौन सा विकेटकीपर लेगा. इसको रोहित शर्मा ने काफी हद तक क्लियर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चली चाल, ये 4 प्लेयर को अपने साथ जोड़ा
भारतीय टीम नागपुर में इस समय प्रैक्टिस कर रही है और कल रोहित शर्मा को केएस भरत के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. काफी देर रोहित भरत को कुछ समझाते हुए नजर आए. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले मुकाबले में भारत पंत की जगह लेते हुए नजर आएंगे. भरत की बात करें तो पिछले 2 साल से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन अभी तक उनको एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में केएस भरत के लिए यह खास मौका होगा टीम इंडिया के लिए टेस्ट में शुरुआत की जाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर
भरत अच्छी विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी अच्छी कर लेते हैं, ये टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वाली बात है क्योंकि पंत के बाहर होने के बाद कोई एक ऐसा विकेटकीपर टीम को चाहिए जो लगातार टीम के साथ बना रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद