IND VS NZ: चाइनामैन कुलदीप यादव घरेलू मैदान पर दिखाएंगे जलवा, कानपुर में रोमांचक मुकाबला कल

कुलदीप का बचपन यहां की गलियों में गुजरा और इसी ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट सीखा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IND VS NZ: चाइनामैन कुलदीप यादव घरेलू मैदान पर दिखाएंगे जलवा, कानपुर में रोमांचक मुकाबला कल

कुलदीप यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने शनिवार को कहा कि कल कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में अगर उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिलता है, तो वह घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।

कुलदीप का बचपन यहां की गलियों में गुजरा और इसी ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट सीखा है। उन्होंने कहा, 'अगर कल मुझे अंतिम ग्यारह में चुना गया तो मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। अपने मैदान में घरेलू दर्शकों के सामने की बात सोचकर बहुत रोमांचित हूं।'

कुलदीप यादव ने कहा, 'देश दुनिया में कही भी खेलो, लेकिन अपने शहर अपने मैदान और अपने लोगों के बीच क्रिकेट खेलने का जोश और जुनून कुछ अलग ही होता है। मैं इसी कानपुर शहर में पैदा हुआ यहां की गलियों में बड़ा हुआ, यहीं पढ़ाई की, यहीं क्रिकेट की एबीसीडी सीखी।'

और पढ़ेंः महिला हॉकी: एशिया कप में शानदार शुरुआत, भारत ने सिंगापुर को 10-0 से हराया

मैच के बारे में विशेष रणनीति के सवाल पर कुलदीप ने कहा, 'अगर मुझे अंतिम ग्यारह में चुना जाता है तो मैं अपनी रणनीति मैदान में ही दिखाऊंगा क्योंकि यह ग्रीन पार्क मेरा घरेलू मैदान है और मैं इसकी पिच की रग-रग से वाकिफ हूं, क्योंकि मैंने इस मैदान पर बहुत क्रिकेट खेला है।'

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर:

क्रिकेट की ट्रैनिंग के लिए कुलदीप जल्द ही कानपुर शिफ्ट हो गये| फिर वे कानपुर में कोच कपिल पांडे की निगरानी में क्रिकेट सीखने लगे। कुलदीप ने शुरूआत में फास्ट बॉलर बनना चाहा था। पर कोच कपिल पांडे ने उन्हें स्पिन के लिए बेहतर पाया।

कुलदीप यादव डेब्यू

उन्हे 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम मे चुन लिया गया| उन्होने स्कॉटलेंड के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम की तरफ से पहली हैट्रिक ली। उन्होने इस टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट लिए|

आईपीएल डेब्यू

2012 में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में उन्हें जगह दी गई पर उन्हें एक भी मैच खेलने का का मौका नहीं मिला।

कुलदीप यादव का टेस्ट डेब्यू

25 मार्च 2017 को उनका टेस्ट मैच डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ जिसमे उन्होने 68 रन देकर 4 विकेट लिए।

कुलदीप यादव का वनडे डेब्यू

उन्होंने 2017 मे वनडे खेलने का मौका दिया। पहला मैच 23 जून 2017 को खेला।

करियर रिकॉर्ड

कुलदीप ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 20.77 की गेंदबाजी औसत से 9 विकेट लिए हैं। वहीं 9 वनडे में कुलदीप याद ने 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

और पढ़ेंः IND Vs NZ: कानपुर में तीसरा वनडे कल, न्यूजीलैंड जीता तो रचेगा यह इतिहास

Source : News Nation Bureau

NEW ZEALAND ind-vs-nz Kuldeep Yadav india vs newzealand Kanpur ODI greenpark
Advertisment
Advertisment
Advertisment