BGT 2023 : भारतीय टीम इस समय विजय रथ पर सवार होकर सभी टीमों को हराती जा रही है. टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में आने वाला विश्वकप भारत बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर ले जाएगा. मौजूदा समय की बात करें तो टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में है. जिसका पहला मुकाबला कल से शुरू हो गया है. कल जब रोहित शर्मा टॉस के लिए आए और उन्होंने टीम बताई तो सभी भारतीय फैंस को प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकर हैरानी हुई. क्योंकि इसमें दो ऐसे नाम थे जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे कि ये खिलाड़ी तो खेलेंगे ही. जी हां. हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल और कुलदीप यादव की.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया सावधान, जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कंगारू टीम!
शुभमन गिल ने पिछले कुछ पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शतकों के साथ दोहरा शतक भी लगाया है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में उनका चयन किया गया. लेकिन पहले मैच से बाहर रखना अपने आप में चौंकाने वाला फैसला है. वहीं दूसरी बात कुलदीप यादव की करें तो यह फिरकी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के जरिए बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा रहा है. न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. अब रोहित शर्मा के इस फैसले पर सभी हैरान हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर उठाया सवाल, रोहित शर्मा का करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के बाद शुरू हो जाएगा आईपीएल और फिर वेस्टइंडीज टूर, एशिया कप के बाद होगा विश्व कप 2023. ऐसे में जो बड़े खिलाड़ी विश्व कप की सोच में हैं, प्लेइंग 11 में उनको जगह देनी चाहिए. अगर शुभमन गिल टीम इंडिया के विश्व कप 2023 के अभियान में है तो उन्हें क्यों बाहर रखा गया.
वहीं यही सवाल कुलदीप यादव के साथ है. किस प्लानिंग के साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया को ले जा रहे हैं. क्योंकि अगर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा तो कहीं ना कहीं उनके आत्मविश्वास पर भी चोट होगी और उसका असर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर पड़ता हुआ नजर आ सकता है.