भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. ईडन गार्डन के मैदार पर खेले गए इस मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. इसी के साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. कुलदीप यादव बतौर भारतीय स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए.
श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लेकर 200 इंटरनेशनल विकेट पूरा किया
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. टीम इंडिया की जीत में उनकी गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी की 5.10 की कीफायती इकानमी से 51 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. इस प्रदर्शन से चाइनामैन ने दो रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की. पहले तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 200 विकेट लेने का कारनामा किया और अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाजों की खास क्लब में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: सीरीज टीम इंडिया जीती, खुशी से झूम उठी लखनऊ सुपर जाएंट्स!
कुलदीप यादव खास क्लब में शामिल
चाइनामैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट 107 मुकाबलों में लिया और बतौर स्पिन गेंदबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में को मिलाकर 200 विकेट पूरा किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय स्पिनर दिग्गज खिलाड़ियों की क्लब में शामिल हो गए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज हो गए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है. उन्होंने बतौर भारतीय स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 953 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: रंग में आया दिल्ली कैपिटल्स का ये गेंदबाज, श्रीलंका के लिए बना संकट
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले इंडियन स्पिनर
दूसरे पायदान पर हरभजन सिंह हैं. उन्होंने 707 इंटरनेशनल विकेट झटका है. तीसरे पायदान पर आर अश्विन हैं. उन्होंने 672 इंटरनेशनल विकेट लिया है. चौथे पायदान पर रविंद्र जडेजा है. उन्होंने 482 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किया है. पांचवें पायदान पर रवि शास्त्री हैं. उन्होंने 280 इंटरनेशनल विकेट लिया है. छठवें पायदान पर बिशन सिंह बेदी हैं. उन्होंने 273 इंटरनेशनल विकेट झटका है. सातवें पायदान पर बी चंद्रशेखर हैं. उन्होंने 245 इंटरनेशनल विकेट झटका है. आठवें पायदान पर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने 209 इंटरनेशनल विकेट झटका है. नौवें पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 201 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किया और 10वें पायदान पर इस लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम शामिल हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लेकर उन्होंने 200 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा किया.