Advertisment

नस्लवाद पर आई कुमार संगकारा की प्रतिक्रिया, बोले- बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए वास्तविक इतिहास

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरूवार को नस्लवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मूल्यों के बिना शिक्षा से भेदभाव नहीं रूकेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kumar sangakkara

कुमार संगकारा (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरूवार को नस्लवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मूल्यों के बिना शिक्षा से भेदभाव नहीं रूकेगा. संगकारा ने कहा कि बदलाव तभी आ सकता है जब वास्तविक इतिहास की शिक्षा दी जाये और इसमें कुछ तथ्यों को छिपाया नहीं जाए. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान पर अपने विचार रखते हुए संगकारा ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि आप शिक्षित हो या नहीं. मैंने कुछ ऐसे भी कृत्य देखे हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पाने वाले लोगों ने किया था.’’

ये भी पढ़ें- RCB को एक भी IPL खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं विराट कोहली, क्या इस बार खत्म होगा सूखा

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘अगर आपकी शिक्षा मूल्यों पर आधारित नहीं है और इसमें नैतिकता नहीं है तो आप मुश्किल में होंगे. शिक्षा आपके पक्षपात को नहीं हटा पायेगी, बल्कि यह आपको अच्छी तरह से बहस करने में मदद करेगी. ’’ संगकारा ने कहा कि नस्लवाद के विभिन्न प्रकार है और भेदभाव के लिये केवल त्वचा का रंग ही आधार नहीं होता.

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप में एबी डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका टीम में देखना चाहता था : क्विंटन डी कॉक

संगकारा ने कहा, ‘‘अगर आप ब्लैक लाइव्स मैटर, दुनिया में नस्लवाद और भेदभाव की बात करो तो मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज है कि अपने बच्चों को इतिहास पढ़ाओ, जस का तस, जैसा इसे होना चाहिए, न कि इसका कोई छुपा हुआ संस्करण. हमें अच्छी, बुरी और बदसूरत चीजों पर ध्यान दिलाने की जरूरत है.’’

Source : Bhasha

Cricket News Sports News Kumar Sangakkara Racism Black Lives Matter
Advertisment
Advertisment
Advertisment