/newsnation/media/media_files/2025/06/19/sanjiv-goenka-2025-06-19-11-49-30.jpg)
संजीव गोयनका ने जिस खिलाड़ी को किया रिलीज, उसी ने मेजर लीग में किया धमाल, एक ही मैच में जड़े 10 छक्के Photograph: (X)
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर काइल मेयर्स की तूफानी पारी देखने को मिली. लेफ्ट हैंड बैटर ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के लगाए.
मेयर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को भी करारा जवाब दिया. जिन्होंने पिछले सीजन से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. इतना ही नहीं, काइल मेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी
बीते 18 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत सीटल ऑर्कस और एमआई न्यूयॉर्क के बीच मुकाबला खेला गया. हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली टीम सीटल की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 88 रन ठोके. उन्होंने इस दौरान महज 46 गेंदें खेली. मेयर्स ने अपनी पारी में तीन चौके व 10 छक्के लगाए. बाएं हाथ के बैटर ने 191.30 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
LSG को दिया करारा जवाब
काइल मेयर्स आईपीएल 2023-24 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था. उन्हें 2024 आईपीएल में एलएसजी ने रिटेन किया.
हालांकि आईपीएल 2025 में संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एक जबरदस्त इनिंग खेलकर लखनऊ को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया.
ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड
सीटल ऑर्कस ने काइल मेयर्स की पारी की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क को 201 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में एमआई ने मोनांक पटेल के 93 रनों की बदौलत मैच एक ओवर पहले 7 विकेटों से जीत लिया. मेयर्स ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝑪𝑹𝑼𝑵𝑪𝑯𝑬𝑫 👏 Kyle Mayers sent that ball flying 305 feet. ☄️#NTTSixDistanceTracker | @NTTDATApic.twitter.com/zQt47arn5M
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 19, 2025
ये भी पढ़ें: छक्का इतना शानदार, गेंद 305 फीट ऊपर उड़ती हुई स्टेडियम में पहुंची, वीडियो देख फैंस खूब कर रहे हैं वाहवाही