New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/28/corona-mask-26.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
लंकाशर काउंटी क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की खतरनाक कारोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी. वह 71 वर्ष के थे. हालांकि लंकाशर ने अपने अधिकारिक बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने ‘प्रेस एसोसिएशन’ को बताया कि उनकी मौत कोरोना वायरस से संबंधित थी.
ये भी पढ़ें-
टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का ऐलान, IOA और NSF ने किया स्वागत
पहले से थी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें
Advertisment
क्लब ने बयान में कहा, ‘‘परिवार की घोषणा के बाद बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इसके चेयरमैन डेविड हॉजकिस का निधन हो गया है.’’ रिपोर्टों के अनुसार उन्हें पहले कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां थीं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने भी शोक व्यक्त किया.
Source : Bhasha
corona-virus
David Hodgkiss
lancashire cricket club chairman
england cricket
Lancashire Cricket Club