आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख का इंतजार कर रही हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में बस कुछ ही दिन बचे हैं. मेगा ऑक्शन से पहले हमने आज एक ऐसा शख़्सियत को खो दिया जिनको क्रिकेट से खास लगाव था. खासकर आईपीएल में उनकी दिलचस्पी रहती थी. हम बात कर रहे हैं स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की. लता मंगेशकर का आज निधन हो गया. उनके निधन पर देश शोक में डूब गया है. आइये जानते हैं लता मंगेशकर की क्रिकेट में दिलचस्पी के बारे में.
लता दीदी (Lata Didi) को क्रिकेट से लगाव तो था ही इसके साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी खास लगाव था. सचिन तेंदुलकर लता दीदी को मां मानते थे. आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने लता दीदी को अपनी मां कहा था. सचिन तेंदुलकर के मां कहने पर लता दीदी इमोशनल हो गईं थी. आईपीएल 2018 (IPL 2018) के फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस मैच को लता दीदी ने सचिन तेंदुलकर के साथ बैठ कर लाइव देखा था.
आईपीएल 2018 में सीएसके और एसआरएच (CSk vs SRH) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के अगले दिन लता दीदी (Lata Didi) ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) कई दिन पहले हमारे घर आए थे. हम सभी ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 का फाइनल मैच देखा.
यह भी पढ़ें: लता दी का क्रिकेट से खास लगाव रहा, पूरी टीम को ही खाने का न्योता दे दिया था
लता दीदी (Lata Didi) को क्रिकेट से कितना लगाव था इस बात को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब भारतीय टीम (Team India) 1983 में विश्व विजेता बनी थी तब उन्होंने टीम को अपने घर खाने पर बुलाया था. इस पूरे मैच को लता दीदी ने लाइव देखा था. साथ ही लता जी ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया और 20 लाख रुपए टीम के लिए जुटाए थे.