Advertisment

बाबर आजम को इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए देखना चाहता है ये दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज

पाकिस्तान टीम पर टिप्पणी करते हुए एथरटन ने कहा, "मैं जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था तो उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हुआ करते थे. मैंने अपने आखिरी पाकिस्तान दौरे में 2000 में वकार यूनिस, वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक को खेला था."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
babar azam

बाबर आजम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान पाकिस्तन का दौरा किया था और पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट का देरी से पहुंचना दुखद है. एथरन ने कहा, "आपको यहां दर्शकों की तरफ देखना चाहिए. हर मैच में स्टेडियम भरे रहते हैं. अहम बात यह है कि सभी विदेशी खिलाड़ी जानते हैं कि यह देश अब सुरक्षित है और वह यह संदेश अपने देश ले जाते हैं."

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से तिलमिलाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, कहा- होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आउंगा

पाकिस्तान टीम पर टिप्पणी करते हुए एथरटन ने कहा, "मैं जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था तो उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हुआ करते थे. मैंने अपने आखिरी पाकिस्तान दौरे में 2000 में वकार यूनिस, वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक को खेला था."

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कट सकती है सैलरी, कप्तान बोले- कटौती के लिए मानसिक रूप से तैयार

एथरटन से जब पाकिस्तान के आगामी इंग्लैंड दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह शानदार होगा. पाकिस्तान का हालिया दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में रिकार्ड अच्छा रहा है. मेरे लिए बाबर आजम शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें इंग्लैंड में खेलते हुए देखना चाहता हूं."

Source : IANS

Cricket News Babar azam Sports News PAKISTAN SUPER LEAGUE psl michael atherton
Advertisment
Advertisment
Advertisment