Advertisment

99 साल पहले इंग्लैंड दो दिन में टेस्ट मैच हारा था, पढ़िए 2 दिन में कितने टेस्ट खत्म हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट खत्म हो गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Test Cricket

भारत बनाम इंग्लैंड( Photo Credit : https://twitter.com/ECB_cricket)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट खत्म हो गया है. ये टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हुआ था लेकिन इसका रोमांच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. टेस्ट क्रिकेट वैसे पांच दिन का होता है लेकिन कभी कभी ये तीन या चार दिन में भी खत्म हो जाता है. हालांकि अहमदाबाद टेस्ट दो दिन में खत्म हुआ जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट की इतिहास की किताब फिर खुल गई और इस मैच का नाम उस लिस्ट में शामिल हुए जो मुकाबले दो दिन में खत्म हुए थे.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर 10 विकेट से दूसरी जीत, पाकिस्तान को भी ऐसे हरा चुका है भारत

  • टेस्ट इतिहास में 22 मैच 2 दिन में खत्म हुए हैं
  • ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच दो दिन के अंदर जीते, जिसमें इंग्लैंड को तीन बार, दो बार साउथ अफ्रीका, एक न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को एक बार और एक बार वेस्ट इंडीज को मात दी.
  • इंग्लैंड ने 9 बार दो दिन में मुकाबला अपने नाम किया. 3 बार ऑस्ट्रेलिया, पांच बार साउथ अफ्रीका और एक बार वेस्ट इंडीज को हराया.
  • भारत ने दो बार दो ही दिन में टेस्ट जीता. जिसमें अफगानिस्तान और अब इंग्लैंड को हराया.
  • साउथ अफ्रीका ने दो बार दो दिन में टेस्ट खत्म किया जिसमें दोनों बार जिम्बाव्वे को हराया.
  • न्यूजीलैंड ने एक टेस्ट मैच को दो दिन में जीता जिसमें उन्होंने जिम्बाव्बे को हराया था
  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 2412 टेस्ट हो चुके हैं
  • 99 साल 8 महीने और 26 दिन बाद इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार दो दिन में हारा है

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद की पिच को लेकर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने हिंदी में क्या बोला

अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भी अहमदाबाद के स्टेडियम में होने वाला है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ये टेस्ट मैच लंबा चले और फैंस को इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिले. सीरीज का अगला मैच 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा . इस जीत के साथ टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दावेदारी मजबूत हो गई है, अब उसे अगला टेस्ट मैच ड्रॉ करने की जरुरत है.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment