भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 405 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 610 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तर श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
भारत को एक मात्र विकेट ईशांत शर्मा ने दिलाया। उन्होंने सादिरा समाराविक्रमा को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया।
श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर समेटने के बाद कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक (213) की बेहतरीन पारी के अलावा चेतेश्वर पुजारा (143), मुरली विजय (128) के शतक और रोहित शर्मा (नाबाद 102) की पारियों के दम पर 610 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रंगना हेराथ, दासुन शनाका और लाहिरू गमागे को एक-एक सफलता मिली।
पहले सत्र में भारतीय टीम ने पुजारा का विकेट खोया। दूसरे दिन 121 के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले पुजारा तीसरे दिन अपने खाते में 22 रनों का इजाफा करते हुए पहले सत्र की समाप्ति से कुछ देर पहले लाहिरू गमागे की यार्कर गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत Vs श्रीलंका का लाइव स्कोर यहां देखें
LIVE UPDATES:
# भारत अब भी श्रीलंका से 384 रन आगे, मजबूत स्थिति में टीम
# तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में श्रीलंका 21/1
# दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट शून्य पर गिरा
# पहली पारी में विराट कोहली-213, पुजारा-143, मुरली विजय-128 और रोहित शर्मा-102 रन बनाए
# भारत ने 610/6 रन बनाकर पारी घोषित की, पहली पारी में 405 रन की बढ़त
# रोहित शर्मा ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक
# भारत का छठा विकेट गिरा, आर अश्विन 5 रन बनाकर आउट, स्कोर 597/6
# 172 ओवर के बाद भारत का स्कोर 590/5
# विराट कोहली ने लगाया टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक
# 155 ओवर के बाद भारत का स्कोर 504/4
# रोहित शर्मा ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 500 के पार
# 145 ओवर के बाद भारत का स्कोर 471/4
# कोहली के 150 रन पूरे, भारत की बढ़त 250 के पार
# कोहली ने छक्के के साथ 150 रन पूरे किए
# 131 ओवर के बाद भारत का स्कोर 421/4
# भारत का चौथा विकेट गिरा, रहाणे 2 रन बनाकर आउट
# लंच तक भारत का स्कोर 404/3
# पुजारा 143 रन बनाकर आउट
# विराट ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
# बतौर भारतीय कप्तान कोहली ने लगाया 12वां टेस्ट शतक
# कोहली ने लगाया टेस्ट करियर का 19वां शतक, भारत की स्थिति मजबूत
#INDvSL Virat Kohli brings up his 19th test century. India are 372 for 2, lead Sri Lanka by 167 runs on Day 3
— ANI (@ANI) November 26, 2017
# 110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 341/2
# 102 ओवर के बाद भारत का स्कोर 321/2
# चेतेश्वर पुजारा 121 रन और विराट कोहली 54 मैदान पर
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा
श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, लाहिरु थिरामन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हैराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे।
और पढ़ें: नागपुर में 'विराट' शतक ठोक कोहली ने तोड़ा पॉन्टिंग-गावस्कर का रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau