भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश दोबार होने की वजह से रुक गया है। क्रीज पर भारत की तरफ से विराट कोहली 3 बनाकर खेल रहे हैं और और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि बारिश फिर से होने की वजह से मैच को रोक दिया गया है।
पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन टॉस होने के बाद सिर्फ 6.3 ओवरों का खेल ही हो सका, तभी बारिश आ गई और अम्पायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।
जब खेल रुका तब भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा एक-एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को आउट कर दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
एंडरसन ने आठ के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल को अपना दूसरा शिकार बनाया।
LIVE अपडेट्सः
# 107 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
# भारत को लगा नौवां झटका, अश्विन 29 रन बनाकर आउट
# 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/8
# भारत को लगा आठवां झटका, कुलदीप यादव खाता खोले बिना ही लौटे पवेलियन
# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/7
# कुलदीप यादव आए क्रीज पर।
# भारत को लगा सातवां झटका, अंजिक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट
# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/6, अंजिक्य रहाणे 18 और रविचंद्रन अश्विन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए हैं।
# भारत को लगा छठा झटका, दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर आउट
# भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट
# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/3, विराट कोहली 16 और अंजिक्य रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/3, विराट कोहली 13 और अंजिक्य रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/3, विराट कोहली 8 और अंजिक्य रहाणे 0 रन पर खेल रहे हैं।
# बारिश के बाद मैच शुरू, कोहली और रहाणे क्रीज पर मौजूद
# 2 ओवर ही फेंके गए थे कि तबतक बारिश ने दोबार से मैदान पर दस्तक दे दी और मैच को रोकना पड़ा है, चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 15/3,
# एंडरसन ने झटका भारत का तीसरा विकेट, चेतेश्वर पुजारा रन आउट, 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/2, विराट कोहली 3 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# बारिश के बाद मैच शुरू, कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद
# 6.3 ओवर तक भारत का स्कोर 11/2, बारिश केे कारण मैच रूका।
# 7वें ओवर में एंडरसन ने लोकेश राहुल को भेजा पेवेलियन, लोकेश राहुल 8 रन बनाकर बेयरस्टो के हाथों हुए कैच।
# 4 ओवर के भारत का स्कोर 4/1, लोकेश राहुल 4 और चेतेश्वर पुजारा 0 रन पर खेल रहे हैं।
# 2 ओवर के बाद भारत का अभी तक खाता नहीं खुला है।
# एंडरसन ने अपने पहले ही ओवर में मुरली विजय को किया बोल्ड, मुरली विजय 0 रन पर आउट,
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।
टीम :
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।
और पढ़ेंः IND vs ENG Second Test Day 1: बारिश में धुला लॉर्ड्स का पहला दिन, टॉस भी नहीं हो पाया
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
Source : News Nation Bureau