भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड की टीम आज अपनी पहली पारी के लिए मैदान पर उतर चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरैन 22 और क्रिस वोक्स 120 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने अपने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर कीटन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि कीटन जेनिंग्स ने फोर्थ अंपायर से रिव्यू लिया लेकिन फोर्थ अंपायर ने आउट दे दिया। कीटन के बाद जोए रूट क्रीज पर आए हैं। 9वें ओवर में ईशांत शर्मा ने अपनी दूसरी गेंद पर एलिस्टर कुक को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। कुक 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कुक के ओली पोप क्रीज पर आए हैं। 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने ओली पोप को 28 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ओली पोप के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं। 32वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बटलर 24 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए। बटलर के बाद क्रिस वोक्स क्रीज पर आए हैं।
बढ़ी मशक्कत के बाद भारतीय टीम को छठी सफलता मिली। हार्दिक पांड्या ने जॉनी बेयरस्टो को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो 93 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो के बाद सैम कुरैन क्रीज पर आए हैं।
LIVE अपडेट्सः
# खराब रोशनी के कारण खेल रूका, इंग्लैंड का स्कोर 357/6, सैम कुरैन 22 और क्रिस वोक्स 120 रन पर खेल रहे हैं।
# 81 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 357/6 , इंग्लैंड 250 रन आगे चल रही है।
# हार्दिक पांड्या की जगह अब ईशांत शर्मा को ओवर डालने के लिए लाया गया है।
# 79 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कर 346/6
# 78 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 340/6, सैम कुरैन 15 और क्रिस वोक्स 111 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 77 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 335/6, सैम कुरैन 10 और क्रिस वोक्स 111 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 76 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 329/6, सैम कुरैन 9 और क्रिस वोक्स 106 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# सैम कुरैन क्रीज पर आए हैं।
# 75वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जॉनी बेयरस्टो को कराया कैच, दिनेश कार्तिक ने बेयरस्टो का कैच लपका।
# जॉनी बेयरस्टो को लगा बड़ा झटका, शतक लगाने से चूके, 93 रन पर आउट
# 73 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 308/5, जॉनी बेयरस्टो 92 और क्रिस वोक्स 103 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# क्रिस वोक्स ने जड़ा शतक, वोक्स ने 129 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए हैं।
💯 Congratulations, @chriswoakes!
✍️ He now becomes just the 10th player to claim a spot on both the batting & bowling Honours Boards at Lord's!
👏👏👏#ENGvIND#LoveLords pic.twitter.com/xAPUeTpvFM
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 11, 2018
# जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स शतक के नजदीक, जॉनी बेयरस्टो 90 और क्रिस वोक्स 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 69 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 291/5, इंग्लैंड भारत से 188 रन आगे है। जॉनी बेयरस्टो 83 और क्रिस वोक्स 95 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 58 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 232/5, जॉनी बेयरस्टो 63 और क्रिस वोक्स 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# टी ब्रेक के बाद मैच शुरू, बेयरस्टो और वोक्स क्रीज पर मौजूद
# टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्करो 230/5
# 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 200/5, बेयरस्टो 55 और वोक्स 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 196/5, जॉनी बेयरस्टो 54 और क्रिस वोक्स 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक, वोक्स ने भी पिच पर जमाए पैर
2nd Test. 45.6: K Yadav to J Bairstow (51), 4 runs, 187/5 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 157/5, जॉनी बेयरस्टो 30 और क्रिस वोक्स 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 142/5, जॉनी बेयरस्टो 25 और क्रिस वोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 135/5, जॉनी बेयरस्टो 20 और क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# क्रिस वोक्स क्रीज पर आए हैं।
# 32वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने बटलर को बनाया अपना शिकार, 24 रन पर भेजा पवेलियन
2nd Test. 31.1: WICKET! J Buttler (24) is out, lbw Mohammed Shami, 131/5 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# 29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 116/4, जॉनी बेयरस्टो 12 और जॉस बटलर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 92/4, जॉनी बेयरस्टो 5 और जॉस बटलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# लंच ब्रेक के बाद मैच शुरू, बटलर- बेयरस्टो क्रीज पर
# लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 89/4, जोए रूट 19 रन बनाकर आउट
# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, जोए रूट 19 रन बनाकर आउट, मोहम्मद शमी ने अपने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर रूट को किया एलबीडब्ल्यू आउट।
2nd Test. 24.4: WICKET! J Root (19) is out, lbw Mohammed Shami, 89/4 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77/3, जोए रूट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं।
# इंग्लैंड का लगा तीसरा झटका, ओली पोप 28 रन बनाकर आउट
# 21वां ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, पांड्या की दूसरी गेंद पर ओली पोप एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
2nd Test. 21.2: WICKET! O Pope (28) is out, lbw Hardik Pandya, 77/3 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# 20वां ओवर हार्दिक पांड्या डालने आए हैं। इस ओवर में पांड्या ने दिए 2 रन और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 70/2
# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63/2, ओली पोप 17 और जोए रूट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# हार्दिक पांड्या की गेंद पर ओली पोप ने सिंगल लेकर इंग्लैंड के 50 रन पूरे कर लिए हैं।
# 13वें ओवर में जोए रूट ने कुलदीप यादव की गेंद पर लगाया चौका, स्कोर 49/2, ओली पोप 6 और जोए रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/2, ओली पोप 5 और जोए रूट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 36/2, ओली पोप 4 और जोए रूट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# ओली पोप क्रीज पर आए हैं।
# ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड का दूसरा विकेट झटका, एलिस्टर कुक 21 रन बनाकर आउट
2nd Test. 8.2: WICKET! A Cook (21) is out, c Dinesh Karthik b Ishant Sharma, 32/2 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# ईशांत शर्मा ने अपने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलिस्टक कुक का विकेट झटका, एलिस्टर कुक का दिनेश कार्तिक ने कैच लिया।
# जोए रूट क्रीज पर आए हैं।
# मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका, कीटन जेनिंग्स आउट
# 8वां ओवर मोहम्मद शमी डालने आए। शमी ने अपनी तीसरी गेंद पर कीटन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
2nd Test. 7.3: WICKET! K Jennings (11) is out, lbw Mohammed Shami, 28/1 https://t.co/hmeRhwkgfv #EngvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
# 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28 रन, एलिस्टर कुक 17 और केटन जेनिंग्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। ईशांत ने इस ओवर में सात रन दिए हैं।
# ईशांत शर्मा आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं।
# 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21 रन, एलिस्टर कुक 13 और केटन जेनिंग्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20 रन, एलिस्टर कुक 13 और केटन जेनिंग्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 रन, केटन जेनिंग्स 4 और एलिस्टर कुक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# इंग्लैंड की तरफ से कुक और जेनिंग्स क्रीज पर उतरे हैं।
टीम:
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।
और पढ़ेंः IND vs ENG Second Test Day 1: बारिश में धुला लॉर्ड्स का पहला दिन, टॉस भी नहीं हो पाया
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
Source : News Nation Bureau