कोलकाता के ईडन गार्डन में वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में आठ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 321 बनाए। भारत को जीतने के लिए 322 रन बनाने होगें। हालांकि पहल दो मैचों को जीतकर भारत ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है। शानदार शुरूआत करने वाली इंग्लैंड की टीम ने आखिरी ओवर में 2 विकेट खोने पड़े। पहला विकेट 92 रनों पर गिरा। उसके बाद इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदन पर टिक नहीं सके। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की हाफ सेंचुरी ने इंग्लैंड को 300 का आंकड़ा छूने में मदद की।हार्दिक पांड्या तीन व रवींद्र जडेजा दो विकेट लिए। बुमराह के हिस्से एक विकेट आया है। भारत की ओर से बैटिंग शुरू
*316 पर सिमटा भारत, 5 रनों से जीता इंग्लैंड
*भारत को लगा नौवां झटका, जाधव आउट
*भारत को लगा आठवां झटका, अश्विन भी लौटे पवैलियन
*भारत को लगा सातवां झटका, कैट आउट हुए रविंद्र जडेजा
*भारत को लगा छठा झटका, बोल्ड हुए हार्दिक पांड्या
*भारत को लगा पांचवा झटका, कैच आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी
*भारत को लगा चौथा झटका, कैच आउट हुए य़ुवराज सिंह
*भारत को लगा तीसरा झटका, कैचआउट हुए विराट कोहली
*भारत का स्कोर- 18वें ओवर की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 94 रन।
* विराट कोहली की हाफ सेंचुरी पूरी
*भारत को लगा दूसरा झटका, कैचआउट हुए के एल राहुल
* भारत को लगा पहला झटका, 1 रन बनाकर पवैलियन लौटे रहाणे
* पहले ओवर में 12 रन
* राहुल ने छक्के के साथ खोला खाता, अगली बॉल पर जड़ा चौका
* ब्रेक के बाद भारत की बैटिंग शुरू, रहाणे और राहुल कर रहें ओपनिंग
* धोनी ने किया लियाम प्लंकेट को रनआउट
* भुवनेश्वर ने किया बेन स्टोक्स को रनआउट,
*आखिरी दो ओवर बाकी, इंग्लैंड का स्कोर 311/6
* स्ट्रोक्स की हाफ सेंचुरी की मदद से इंग्लैंड ने किया 300 का आंकड़ा पार
*बेन स्टोक्स ने लगाई हाफ सेंचुरी
*इंग्लैंड का स्कोर- 44वें ओवर की समाप्ति तक छह विकेट के नुकसान पर 258 रन।
* छह विकेट के नुकसान पर 246 रनों पर इंग्लैंड
*इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, 2रन बनाकर मोइन अली भी लौटे पवैलियन
*इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिरा, पांड्या की गेंद पर बेयरस्टो (56) कैचआउट
*इंग्लैंड का स्कोर- 40वें ओवर की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 234 रन।
* चौका लगाकर वेयरस्टो ने पूरी की हाफ सेंचुरी
*इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, पांड्या की गेंद पर बटलर (11) कैचआउट
*बाल बाल बचे बेयरस्टो
*इंग्लैंड का स्कोर- 35वें ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन।
* इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, मॉर्गन (43) कैचआउट
*इंग्लैंड का स्कोर- 20वें ओवर की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 110 रन।
*17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने बिलिंग्स को 35 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने जेसन रॉय (65) को अपना शिकार बनाया
लाइव क्रिकेट स्कोर: कोलकाता वनडे
* इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉय ने 42 बॉल पर तेज खेलते हुए अपनी हॉफ सेंचुरी लगाई। इस अर्धशतक के साथ इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 बना लिये हैं।
* 15वें ओवर में कप्तान विराट ने युवराज को आजमाया। इस ओवर में युवराज ने 7 रन दिये। इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 80 रन बनाये।
* 14वें ओवर की समाप्ति तक बिना किसी विकेट के 73 रन बना लिये हैं।
* दस ओवर के खत्म होने के बाद बिना किसी विकेट के 43 रन हुआ है।
* जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला और मैच का आठवां ओवर मेडन फेंका। साथ ही इस ओवर में इंग्लैंड के बल्लबेाज सैम बिलिंग्स का कैच स्लिप पर छूट गया।
* पांचवे ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन बनाए।
* तीसरा ओवर इंग्लैंड के लिए अच्छा रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पांड्या के इस ओवर में तीन चौके लगाये। इंग्लैंड बिना किसी नुकसान के 19 रन।
* पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के एक रन बनाए।
भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।
2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस आखिरी वनडे मैच को अपने नाम कर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड टीम का वाइटवॉश करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए है। जो रूट और एलेक्स हेल्स चोट के कारण टीम में नहीं हैं। उनकी जगह टीम में सैम बिलिंग्स और जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया है।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, लोकेश राहुल,केदार जाधव, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, डेविड विले, जैक बॉल।
यह भी पढ़ें- कप्तानी छोड़ने के बावजूद धोनी निभा रहे हैं कप्तान की जिम्मेदारी, विराट की जगह करने गये पिच का निरीक्षण
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से पहले अस्पताल पहुंचे शिखर धवन, कोलकाता वनडे से हो सकते हैं बाहर
Source : News Nation Bureau