भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 227 रन बना लिए है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली 65 गेंद पर म 45 रन बनाकर बौल्ट की गेंद पर आउट हो गए। भारत ने अब तक 339 रन की बढ़त बना ली है।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि शुरूआत में विकेट खोने के बाद एक अच्छी सांझेदारी की जरूरत थी और उन्होंने वही किया। संभल कर खेलते हुए उन्होंने 82 रन बनाए।
गौरतलब है कि भारत और न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की टीम 204 रनों पर सिमट गयी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1 -1 विकेट लिए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 112 रन की बढ़त बनाई थी। फिलहाल भारत ने दूसरी पारी में 12 रन बना लिए हैं और 124 रन की बढ़त पर हैं और खेल जारी है।
भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट-
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के कुल पांच विकेट चटकाए। अपने अंतिम सेशन में भुवनेश्वर ने मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लंच के बाद करीब 2.30 घंटे तक खेल को रोका गया जिसके बाद अंपायर्स की जांच के बाद फ्लड लाइट्स में मैच खेला गया।
यहां क्लिक करके देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड