Advertisment

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, हेंड्रिक्स 7 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के पहले दो टेस्ट मैचों मे हार मिलने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा की शायद ही इस दौरे पर टीम इंडिया इतिहास रच सके।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, हेंड्रिक्स 7 रन पर आउट
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के पहले दो टेस्ट मैचों मे हार मिलने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा की शायद ही इस दौरे पर टीम इंडिया इतिहास रच सके।

भारतीय टीम ने इस दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेला है, जिसमें भारत को टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी। हालांकि कोहली ब्रिगेड ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए 5-1 से सीरीज जीती।

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहली बार भारतीय टीम के पास मौका है कि वह दक्षिण अफ्रीका में एक ही दौरे पर दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रच सकती है।

लाइव स्कोर के लिए यहांं क्लिक करें

न्यूलैंड्स में शनिवार को जब दोनों टीमें मैदान पर आखिरी टी20 मुकाबले में खेलने उतरेगी तो जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेंगी। सीरीज में एक-एक से बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो की स्तिथि है।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पीठ मे खिंचाव के कारण विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।

LIVE UPDATES:

# 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 12/1

साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, हेंड्रिक्स 7 रन पर आउट

# 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8/0

# भारत की पारी समाप्त, साउथ अफ्रीका को दिया 173 रनों का लक्ष्य

# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/7

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/5

# भारत को लगा पांचवा झटका, धोनी 12 रन पर आउट

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/4

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/4

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130/4

# भारत को लगा चौथा झटका, धवन 47 रन बनाकर आउट

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/3

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/3

# भारत को लगा तीसरा झटका, मनीष पांडे 13 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/2

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/2

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/2

# भारत को लगा दूसरा झटका, रैना 43 रन पर आउट

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/1

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/1

# धवन-रैना के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/1

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1

# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/1

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/1

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1

# 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

# भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 11 रन पर आउट

# भारत इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतर रहा है। दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और बुमराह की टीम मे वापसी हुई है।

# पीठ मे चोट के कारण विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं

# साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

 

भारत इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतर रहा है। विराट कोहली की जगह दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जगह बुमराह की टीम मे वापसी हुई है।

साउथ अफ्रीका की तरफ से दो बदलाव के रूप में जे जे स्मटस और डेन पैटरसन को बाहर रखा गया है।

आपको बता दें कि पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी। दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और जल्दी विकेट खो दिए थे।

ऐसे समय में महेन्द्र सिंह धोनी और मनीष पांडे ने भारतीय पारी को संभाला था, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी और क्लासन की आतिशी पारी के जीत छीन ले गई थी।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका : जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पीटरसन, एरॉन फांगिसो, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी और जूनियर डाला।

भारत : रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धोनी (W), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शर्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

Rohit Sharma MS Dhoni india-vs-south-africa IND vs SA 3rd T20
Advertisment
Advertisment
Advertisment