भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार जीता U19 वर्ल्ड कप, कालरा ने लगाया शतक

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के साथ अब तक अपराजित रही भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के बे-ओवल मैदान पर अपने चौथे खिताब के लिए आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार जीता U19 वर्ल्ड कप, कालरा ने लगाया शतक

IND vs AUS U19 WC FINAL

Advertisment

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2018 में शानदार प्रदर्शन के साथ अब तक अपराजित रही भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के बे-ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रच दिया है। मनजोत कालरा ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 217 रनों को लक्ष्य रखा।

भारत ने जवाब में सधी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ 29 रन बनाकर आउट हो गए। पारी को अागे बढ़ाते हुए मनजोत कालरा ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 60 रन जोड़े।

शुभमन गिल 31 रन बनाकर परम उप्पल का शिकार बने। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62/3 था। कप्तान जेसन सांघा 13 रन बनाकर आउट हुए। 

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोनाथन मरलो और परम उप्पल ने शानदार 75 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की। हालांकि परम उप्पल (34) अनुकूल रॉय की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। जोनाथन मरलो ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

जोनाथन मरलो 76 रन बनाकर आउट हुए। उनके आलावा जैक एडवडर्स (28), मैक्स ब्रायंट (14), नैथन (23) रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से ईशान पेरोल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट झटके।

आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया था, वहीं पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल का रुख किया था।

जहां इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अब तक अपना एक भी मैच नहीं हारा है वहीं ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ग्रुप मैचों के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था।

यहां देखें लाइव स्कोर कार्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पृथ्वी ने 94, मनजोत कालरा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं और भारत ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे।

भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद वह खिताब की प्रबल दावेदारों में गिनी जा रही है।

LIVE UPDATES:

# भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा जीता U19 WC

# मनजोत कालरा ने लगाया शतक

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 188/2

31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/2

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170/2

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 165/2

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 151/2

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 138/2

# भारत का दूसरा विकेट गिरा, गिल 31 रन बनाकर आउट

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/1

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/1

# मनजोत कालरा का अर्धशतक पूरा

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/1

# भारत का स्कोर 100 के पार

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/1

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/1

# भारत का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ 29 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/0

# पृथ्वी शॉ - मनजोत की सधी शुरुआत, भारत को स्कोर 50 पार

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/0, पृथ्वी शॉ (16) और मनजोत कालरा (10) क्रीज पर

# बारिश के कारण रुका मैच, टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के बनाए 23 रन

# भारतीय टीम की पारी शुरू, पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा क्रीज पर 

# ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त, भारत को मिला 217 का लक्ष्य

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/9

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, हॉल्ट 13 रन बनाकर हुए रनआउट

# ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, इवान्स 1 रन पर आउट

# ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, मरलो 76 रन पर आउट

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210/6

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194/6

# ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, सदरलैंड 5 रन पर आउट

# ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा,  नैथन 29 रन बनाकर आउट

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/4

32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4

ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे, जोनाथन मरलो ने लगाया अर्धशतक

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134/4

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, परम उप्पल 34 रन बनाकर आउट

27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/3

# 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/3

# 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/3

# 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/3

# 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/3

# 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62/3

# ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, जेसन सांघा 13 रन बनाकर आउट

# 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/2

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, जैक एडवर्डस 28 रन बनाकर आउट

# 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/1

# 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43/1

# 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32/1

# ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, मैक्स 14 रन बनाकर आउट

# 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32/0

# 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/0

# ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

 

भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में विश्व कप पर कब्जा जमाया है।

टीमें : 

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।

ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ।

live-cricket-score U19 World Cup 2018 Final ind vs aus u19
Advertisment
Advertisment
Advertisment