ICC महिला वर्ल्डकप: भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से दी करारी शिकस्त

आईसीसी महिला वर्ल्डकप टूर्नामेंट में दो शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ आमने-सामने करने को तैयार है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ICC महिला वर्ल्डकप: भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से दी करारी शिकस्त

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

Advertisment

महिला विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी।

इस मैच में न स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चला और न ही कप्तान मिताली राज का। नतीजा हुआ कि पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।

ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिलाएं पूरे ओवर नहीं खेल पाएंगी और टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन झूलन गोस्वामी और सुषमा वर्मा ने अंत में अहम साझेदारी कर उसे 150 के पार पहुंचाने में मदद की।

और पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, भारतीय टीम का मुख्य कोच 10 जुलाई को चुना जाएगा

पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ती शर्मा 28 और हरमनप्रीत कौर (10), सुषमा (33) और झूलन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं।

भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं। पूनम और दीप्ती ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं।

दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से सिर्फ 67 रन जोड़े। अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे। कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं।

और पढ़ें: महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ, बोले- वे बहुत स्पेशल हैं

अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रनों पर नाबाद लौटीं।

पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सादिया युसूफ को दो सफलता मिलीं। डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया।

LIVE UPDATES:

# भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराया

# 38 ओवर के बाद पाकिस्ता का स्कोर 74/9

# 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/9

# 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72/9

# 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 66/9

# 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 52/9

# एकता बिष्ट ने डायना बेग को भी भेजा पवेलियन, 0 रन पर किया आउट

# एकता बिष्ट ने नस्रा संधू को भेजा पवेलियन, संधू 12 गेंदो में एक रन बनाकर आउट

# 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50/7

# एकता बिष्ट की पांचवी गेंद पर सना मीर ने लगाया चौका

# 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 46/7

# 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 45/7

# 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 44/7

# नस्रा संधू आईं क्रीज पर

# हरमनप्रीत कौर ने नाहिदा खान को भेजा पवेलियन, 23 रन बनाकर आउट

# 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/6

# हरमनप्रीत की दूसरी गेंद पर नाहिदा खान ने लगाया चौका

# 21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 36/6

# 20 ओवर के ्बाद पाकिस्तान का स्कोर 36/6

# 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 29/6

# 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 29/6

# 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 29/6

# सना मीर आईं क्रीज पर

# 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26/6

# मानसी जोशी ने असमाविया इकबाल को भेजा पवेलियन

# 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/5

# असमाविया इकबाल आईं क्रीज पर

# दीप्ति शर्मा ने नैन अबीदी को बोल्ड करके भेजा पवेलियन, अबीदी 19 गेंदो में 5 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/4, मानसी ने निकाला मेडन ओवर

# मानसी जोशी आईं गेंदबाजी करने

# 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/4, दीप्ति ने दिए दो रन

# दीप्ति शर्मा आईं गेंदबाजी करने

# 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22/4, मानसी जोशी ने दिए अपने ओवर में दो रन

# मानसी जोशी आईं गेंदबाजी करने

# 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20/4

# 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16/4

# 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/4

# नैन अबीदी आईं क्रीज पर

# एकता बिष्ट ने इराम जावेद को जीरो पर किया एलबीडब्ल्यू

# 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 13/3

# गोस्वामी की तीसरी गेंद पर नाहिदा खान ने लगाया चौका

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9/3

# एकता बिष्ट ने सिद्रा नवाज को भेजा पवेलियन,सिद्रा नवाज 0 रन पर आउट 

# 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8/2

# जावेरिया खान 13 गेंदो में 6 रन बनाकर आउट

# गोस्वामी ने जावेरिया खान को एलबीडब्ल्यू करके भेजा पवेलियन

# गोस्वामी की पहली गेंद पर जावेरिया खान ने लगाया चौका

# 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4/1

# 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3/1

# 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1/1

# एकता बिष्ट ने आयशा जफर को अपनी तीसरी गेंद पर किया आउट

# आयशा जफर और नाहिदा खान आईं क्रीज पर

# पाकिस्तान की पारी शुरु

# 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163/9

# 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 159/8

# असमाविया की अंतिम गेंद पर सुषमा हुई कैच आउट, 35 गेंदो में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटी

# असमाविया की तीसरी गेंद पर सुषमा ने लगाया शानदार छक्का

# असमाविया की दूसरी गेंद पर सुषमा ने लगाया चौका

# मानसी जोशी आईं क्रीज पर

# झूलन गोस्वामी 36 गेंदो में 14 रन बनाकर आउट

नस्रा संधू ने लिया एक और विकेट, झूलन गोस्वामी को भेजा पवेलियन 

# 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/6

असमाविया की पांचवी गेंद पर सुषमा ने लगाया एक और चौका

# असमाविया की चौथी गेंद पर सुषमा ने लगाया चौका

# 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/6, पिछले 5 ओवर में भारत ने बनाए 18 रन.

# 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/6

# 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/6

# 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/6

# 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/6

# 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/6

# झूलन गोस्वामी आईं क्रीज पर

# 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/6

# युसूफ ने मोना मेशराम को किया बोल्ड, मेशराम ने बनाए 35 गेंदो में 6 रन 

# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/5

# सुषमा आईं क्रीज पर

# हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट, सना मीर के हाथों हुई कैच आउट

# 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107/4

# अशमाविया की पहली गेंद पर मेशराम ने लिया एक रन

# युसूफ ने दिए अपने ओवर में दो रन, इसी के साथ भारत का  स्कोर 105/4

# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/4

# 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/4

# युसूफ की दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत ने दौड़ कर लिए 3 रन

# डायना बेग ने अपने ओवर में दिए 3 रन, इसी के साथ 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/4

# 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/4

# नस्रा संधू ने निकाला अपना नौवां ओवर मेडन

# 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/4

# मोना मेशराम आईं क्रीज पर

# भारत को लगा एक और झटका,सिदरा नवाज के हाथों कैच आउट हुई दीप्ति शर्मा, दीप्ती 28 रन बनाकर आउट

# हरमनप्रीत कौर आईं क्रीज पर

# भारत को लगा तीसरा झटका, नस्रा संधू ने मिताली को किया lbw

# 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर

# यूसुफ की अंतिम गेंद पर दीप्ती शर्मा ने लगाया चौका

# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2

# 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2

# मिताली राज (कप्तान) पहुंची क्रीज पर और पहली ही गेंद पर चौका लगाया

# नस्रा संधू ने अपनी दूसरी गेंद पर पूनम राउत को किया आउट, राउत ने 72 गेंदो में 47 रन बनाए

# 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/1

# सना मीर की अंतिम गेंद पर पूनम राउत ने लगाया चौका

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/1

# नस्रा संधू की चौथी गेंद पर पूनम राउत ने लगाया चौका, अभी तक पूनम नें 67 गेंदो में 41 रन बना लिए हैं।

# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/1

# नस्रा संधू की दूसरी गेंद पर पूनम राउत ने लिया एक रन, इसी के साथ भारत का स्कोर 19 ओवर में 53/1

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/1

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1

17वें ओवर की पांचवी गेंद पर दीप्ती शर्मा ने मिड ऑन पर शॉर्ट खेला पर फिल्डर कैच नहीं कर पाए

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/1

# सना मीर की चौथी गेंद पर लगाया दीप्ती शर्मा ने लगाया चौका

# नस्रा संधू ने अपने दूसरे ओवर में दिया एक रन, इसी के साथ भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 40/1

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/1

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1

# पूनम राउत ने इकबाल की दूसरी गेंद पर लगाया एक और चौका, राउत ने एक बार फिर मिड ओन पर लगाया शॉर्ट

#  पूनम राउत ने इकबाल की पहली गेंद पर लगाया चौका

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

# असमाविया इकबाल की दूसरी गेंद पर पूनम राउत ने लगाया चौका

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1

# डायना बेग ने अपना तीसरा ओवर मेडन निकाला

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1

# असमाविया इकबाल की पांचवीं गेंद पर दीप्ती शर्मा ने लगाया चौका

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1 रन 

#  दीप्ती शर्मा क्रीज पर खेलने उतरीं

टीमें कुछ इस प्रकार-

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत प्रवीण।

पाकिस्तान टीम: सना मीर (कप्तान), असमाविया इकबाल, गुलाम फातिमा, डायना बेग, आयशा जफर, इरान जावेद, कायनात इम्तियाज, जावेरिया खान, मरीना इकबाल, नाहिदा खान, नैन अबीदी, नस्त्रा संधू, सादिया यूसुफ, सिद्रा नवाज, वाहिदा अख्तर और बिसमाह महारूफ।

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan IND vs PAK INDIA pakistan live-updates ICC women's cricket world cup icc womens cricket world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment