Advertisment

Ind VS SL: श्रीलंका की पारी और 171 रनों से हार, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

भारत के साथ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind VS SL: श्रीलंका की पारी और 171 रनों से हार, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

भारत बनाम श्रीलंका

Advertisment

टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टेस्ट में पारी और 171 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत लिया है। भारत ने इस सीरीज में दो बार पारी के अंतर से जीत हासिल की है। दूसरा टेस्ट भी भारत ने पारी के अंतर से जीता था।

भारत ने पहली बार तीन मैचों की सीरीज में किसी टीम का अपने देश के बाहर सूपड़ा साफ किया है। पहले सत्र की समाप्ति तक फॉलोऑन खेल रही उतरी श्रीलंका की टीम चार विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन ही बना पाई।

India Vs Sri lanka तीसरा टेस्ट- पूरा स्कोरकार्ड यहां देखें

Live Updates

# टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, श्रीलंका को पारी और 171 रनों से हराया

#श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, टीम इंडिया से 186 रन पीछे

#श्रीलंका सातवां विकेट गिरा, टीम इंडिया से 234 रन पीछे

# 59 ओवर में 138 रन, गिरे 6 विकेट।

#श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी,  टीम इंडिया से 234 रन पीछे

#श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा,  दिनेश चांडीमल आउट। कुलदीप यादव ने झटका विकेट। श्रीलंका का स्कोर 104 रन 5 विकेट के नुकसान पर।

# श्रीलंका का स्कोर 73 रन गिरे 4 विकेट।

# 32 ओवर में 66 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर।

# श्रीलंका के 50 रन पीरे, गिरे 4 विकेट

#श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, स्कोर 23 ओवर में 39 रन पर 4 विकेट।

#श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, पुष्पाकुमारा आउट।

# 20 ओवर में 8ीलंका का स्कोर 34 रन 2 विकेट के नुकसान पर। श्रीलंका भारत से अभी भी 318 रन पीछे है।

#16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 26 रन पर 2 विकेट।

#तीसरे दिन का खेल शुरू, श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, करुणारत्ने आउट।

दूसरे दिन रविवार को एक विकेट पर 19 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम ने सोमवार को पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए। रविवार को टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज उपुल थारंगा (7) रहे। 

इसके बाद पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (19) और मलिंदा पुष्पकुमारा (1) केवल 26 रन ही बना पाए थे कि इसी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने करुणारत्ने को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया। 

करुणारत्ने के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी ने पुष्पकुमारा और कुशल मेंडिस (12) को मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया और दोनों के विकेट लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 34 के कुलयोग पर टीम अपने चारों विकेट खो चुकी थी। 

इसके बाद कप्तान चांडीमल और मैथ्यूज ने पांचवें विकेट के लिए भोजनकाल की समाप्ति तक बिना किसी ओर नुकसान के 43 रनों की साझेदारी कर टीम को 82 के स्कोर तक पहुंचाया। 

भारत के लिए शमी ने दो विकेट लिए, वहीं अश्विन और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की पहली पारी भारत ने 135 रनों पर समेट दी थी, जिसके बाद मेजबान टीम फॉलोऑन खेलने उतरी। 

INDIA srilanka 3rd test pallekele
Advertisment
Advertisment
Advertisment