तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के तहत 9 विकेट से हरा दिया। रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
वर्षा से बाधित पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई। कंगारू टीम ने बारिश शुरू होने से पहले 18.4 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 118 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का एकमात्र विकेट खोकर छठे ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 22 और शिखर धवन ने नाबाद 15 रन बनाए।
यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 से हरा देती है तो वह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। भारत अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 125 अंको के साथ पहले स्थान पर बरकरार है।
Live Updates:
# भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत पहले मैच में ऑस्ट्रलिया को 9 विकेट से हराया
# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 42/1
# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 36/1
# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 27/1
# विराट कोहली और शिखर धवन ने लगाया चौका
# 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 16/1
# भारत का स्कोर: 11/1, विरोट कोहली बैटिंग के लिए आए
# 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 5/0
# डकवर्थ लुईस के तहत भारत को 6 ओवर में मिला 48 रनों का लक्ष्य
# बारिश के बाद फिर से मैच शुरू
The umpires have a quick chat with the two Captains. Next inspection at 22.05 IST #INDvAUS pic.twitter.com/jcPq3aojRS
— BCCI (@BCCI) October 7, 2017
# बारिश के कारण खेल रुका, 18.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/8
# ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
# 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 113/7
# बुमराह ने टिम पेन को किया बोल्ड
# ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, टिम पेन 17 रन बनाकर आउट
# 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 111/5
# 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 99/5
# 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 95/5
# 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 92/5
# ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा, ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट
# 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 88/4
# कुलदीप यादव ने ऑनरीकेज को किया बोल्ड
# ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, ऑनरीकेज 8 रन बनाकर आउट
# 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 86/3
# 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 80/3
# 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 77/3
# एरोन फिंच 42 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने किया बोल्ड
# ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
# 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 72/2
# एरोन फिंच ने यजुवेन्द्र चहल को लगाया छक्का
# 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 62/2
# 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 57/2
# यजुवेन्द्र चहल ने लिया मैक्सवेल का विकेट
# ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, मैक्सवेल 17 रन बनाकर आउट
# 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 49/1
# एरोन फिंच की धुआंधार बल्लेबाजी
# 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 36/1
# 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 28/1
# 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 25/1
# 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 15/1
# 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 8/1
# ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर आउट, भुवनेश्वर ने किया बोल्ड
# बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
Captain @imVkohli wins the toss. Elects to bowl first #INDvAUS pic.twitter.com/vmHusSPcI5
— BCCI (@BCCI) October 7, 2017
आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को स्मिथ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।
नागपुर में आयोजित पांचवें वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे के बल गिर गए थे। इसके बाद उनका कंधा सूज गया था और उन्हें गेंद थ्रो करने में दिक्कत आ रही थी।
स्मिथ का बाहर होना आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि स्मिथ ने बीते साल भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप के बाद से अपनी टीम के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।
और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
HIGHLIGHTS
- यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा देती है, तो वह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी
- भारत अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है
Source : News Nation Bureau