Advertisment

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, भारत को 5 विकेट से हराया

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ निदाहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच खेल रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, भारत को 5 विकेट से हराया

मैच के दौरान कुसल परेरा (फोटो: @OfficialSLC)

Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ निदाहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 175 रनों का लक्ष्य दिया है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत की ओर से उपकप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद शिखर धवन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 95 रनों की साझेदारी की।

भारत और श्रीलंका की टीम ने आपस में 14 टी 20 मुकाबले खेले हैं। 10 बार भारत और 4 बार श्रीलंका जीता है। नए चेहरों के साथ भारतीय टीम मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

निदाहास टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने सीरीज जारी रहने की पुष्टि की है। साथ ही बीसीसीआई भी लगातार नजर बना कर रखी है।

Live Update:

श्रीलंका ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, भारत को 5 विकेट से हराया

# श्रीलंका को 2 ओवर में जीतने के लिए सिर्फ 8 रन

# श्रीलंकाई टीम जीत की ओर, थिसारा परेरा ने लगाए लगातार चौके और छक्के, 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 167/5

# थिसारा परेरा बल्लेबाजी के लिए आए, श्रीलंका को 27 गेंद में 37 रनों की दरकार

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, उपुल थरंगा आउट, युजवेन्द्र चहल ने किया क्लीन बोल्ड, 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 137/5

# वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर कुसल परेरा 66 रन बनाकर स्टंप आउट हुए, 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 127/4

# कुसल परेरा ने सुरेश रैना को लगाया जबरदस्त छक्का, 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 126/3

# 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 114/3, थरंगा ने चहल को लगाया शानदार छक्का

# श्रीलंका के 100 रन पूरे हुए, 10 ओवर के बाद स्कोर- 101/3, उपुल थरंगा बल्लेबाजी के लिए आए

# श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, युजवेन्द्र चहल ने दिनेश चांदीमल को किया बोल्ड, श्रीलंका का स्कोर- 98/3

# कुसल परेरा के 50 रन पूरे, अब तक लगाए पांच चौके और तीन छक्के, 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पहुंचा- 92/2

# कुसल परेरा अर्द्धशतक के करीब पहुंचे, 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 88/2

# दिनेश चांदीमल बल्लेबाजी के लिए आए, सामने गेंदबाजी के लिए वाशिंगटन सुंदर

# जयदेव उनादकट को दानुश्का गुनाथीलका ने लगाया शानदार छक्का, आखिरी गेंद पर गुनाथीलका आउट, 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 70/2

# तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 46/1 शार्दुल ठाकुर का ओवर...

# कुसल परेरा की धुआंधार पारी, शार्दुल ठाकुर को एक ओवर में 5 चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन लगाए

# दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर-19/1, दानुश्का गुनाथीलका बल्लेबाजी के लिए आए

# श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, स्कोर- 12/1, वाशिंगटन सुंदर ने लिया कुसल मेंडिस का विकेट

# श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, जयदेव उनादकट गेंदबाजी के लिए आए

# भारतीय पारी समाप्त, भारत ने श्रीलंका को दिया 175 रनों का लक्ष्य, स्कोर- 174/5

# आखिरी ओवर में चमीरा गेंदबाजी के लिए आए, दिनेश कार्तिक के बल्ले से लगातार दो चौके लगे

# दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए, 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/4

भारत का चौथा विकेट गिरा, धवन 90 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर- 153/4

# शिखर धवन ने लगाया पहले और आखिरी गेंद पर शानदार छक्का, लगा सकते हैं शतक, 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 150/3

# 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 124/3, 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 134/3

# ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, शिखर धवन ने लगाया शानदार छक्का, भारत का स्कोर- 117/3

भारत का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे 37 रन बनाकर आउट, स्कोर- 104/3

# भारत के 100 रन पूरे हुए, शिखर धवन और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी

शिखर धवन का अर्द्धशतक पूरा, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 90/2

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/2, शिखर धवन अर्द्धशतक के करीब पहुंचे

# शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी, नुवान प्रदीप को लगाया लगातार दो छक्का

# मनीष पांडे ने लगाया शानदार छक्का, 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/2

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 48/2, शुरुआती झटकों के बाद भारत संभला

# 5 ओवर के भारत का स्कोर- 37/2, शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी

# धवन ने लगाया लगातार दो चौका, टीम का स्कोर 28/2

# शिखर धवन ने मोर्चा संभाला, मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 18/2

भारत का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना आउट, दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/2

# एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/1, सुरेश रैना बैटिंग के लिए आए

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट, दुश्मंथा चमीरा ने लिया विकेट

# भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आएगी, थोड़ी देर में रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे

# श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप।

और पढ़ें: अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट: भारत को वर्ल्ड नंबर एक ऑस्ट्रेलिया ने 2-4 से हराया

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma live-cricket-score India VS Sri Lanka nidahas t20 trophy nidahas t20 series nidahas t20 trophy live
Advertisment
Advertisment
Advertisment