अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है और उसे फॉलोऑन दिया है।
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा।
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली।
LIVE UPDATES:
# अफगानिस्तान को लगा सातवां झटका, राशिद खान 12 रन पर आउट, जड़ेजा ने किया बोल्ड।
# 24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 61/5
# अफगानिस्तान को लगा पांचवा झटका, असगर स्टैनिकजई आउट
# अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, रहमत शाह को इशांत शर्मा ने किया आउट
# अफगानिस्तान को तीसरा झटका, मोहम्मद नबी आउट हुए, उमेश यादव ने किया एलबीडब्ल्यू
# अफगानिस्तान का स्कोर- 22/2
# उमेश यादव को मिली एक और सफलता, दूसरा विकेट गिरा
# दूसरी पारी में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, मोहम्मद शहजाद आउट, उमेश यादव को मिला विकेट
# अफगानिस्तान की दूसरी पारी शुरू
# 365 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारत ने दिया फॉलोऑन, फिर से बल्लेबाजी करेगी अफगानिस्तान की टीम
# अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, अश्विन ने झटके चार विकेट
# अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
# रविचंद्रण अश्विन को मिली तीसरी सफलता
# अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, अहमदजाई आउट
# अफगानिस्तान को लगा सातवां झटका, राशिद खान आउट, जडेजा को मिला विकेट
# 100 रन के अंदर सिमट सकती अफगानिस्तान की टीम
# अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, शाहीदी आउट
# अफगानिस्तान को पांचवां झटका, अशगर आउट, स्कोर- 50/5
# अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, अफसर जजई आउट, इशांत शर्मा ने बोल्ड किया, स्कोर- 35/4
# उमेश यादव के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हुए
# अफगानिस्तान को एक और झटका, तीसरा विकेट गिरा, उमेश यादव ने लिया रहमत शाह का विकेट
# अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, जावेद अहमदी आउट, इशांत शर्मा ने लिया विकेट
# अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, मोहम्मद शहजाद रन आउट हुए
# अफगानिस्तान की पहली पारी शुरू
# भारत की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी, राशिद खान ने लिया उमेश यादव का विकेट
# भारत का स्कोर 450 के पार, उमेश यादव ने लगाया छक्का
# भारत का नौवां विकेट गिरा, पांड्या 71 रन बनाकर आउट
# 99 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 436/8
# भारत का आठवां विकेट गिरा, जडेजा 20 रन बनाकर आउट
# हार्दिक पांड्या का अर्द्धशतक पूरा हुआ
# भारत का स्कोर 400 के पार, पांड्या और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी बनती हुई
# हार्दिक पांड्या अर्द्धशतक के करीब पहुंचे
# रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए, भारत का स्कोर 400 रन के करीब
# भारत का सातवां विकेट गिरा, रविचंद्रन अश्विन 18 रन बनाकर आउट
# भारत का स्कोर 350 के पार
# हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए, गेंदबाजी छोड़ पर राशिद खान
और पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2018: मेजबान रूस ने जीत के साथ किया आगाज, सऊदी अरब को 5-0 से दी मात
Source : News Nation Bureau