इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक जेम्स एंडरसन (0) और सैम कुरैन 24 रन बनाकर खड़े हुए हैं।
एलिस्टर कुक और केटन जेनिग्स ने ओपनिंग की। कुक और केटन दोनों के बीच 8 ओवर तक 28 रन की साझेदारी हुई। 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा। आर अश्विन ने एलिस्टर को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।
एलिस्टर के बाद जोए रूट क्रीज पर आए हैं। इसके बाद रूट ने जेनिंग्स के साथ मिलकर पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी।
जेनिंग्स ने अभी 77 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं। वहीं रूट ने 63 गेंदों की पारी में चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है। 36वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने केटन जेनिग्स को 42 रन पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। केटन के बाद डेविड मलान क्रीज पर पहुंचे हैं।
40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने एक और विकेट लिया। शमी ने डेविड मलान को 8 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मलान के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं।
India Vs England first Test match Live Score
Live अपडेट्स
# इंग्लैंड ने पहले दिन नौ विकेट खोकर बनाए 285 रन
# 87 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 285/9
# 85 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 283/9
# जेम्स एंडरसन आए क्रीज पर।
# इंग्लैंड को लगा नौवां झटका, स्टुअर्ट ब्रोड 1 रन बनाकर आउट
# 75 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 244/7
# इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर आउट, अश्विन ने भेजा पवेलियन।
# 68 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 230/6
# सैम कुरैन आए क्रीज पर।
# इंग्लैंड को लगा छठा झटका, जोस बटलर 0 रन पर आउट, आर अश्विन ने किया एलबीडब्ल्यू आउट।
# जोस बटलर आए क्रीज पर।
# इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, बेयरस्टो 70 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने किया बोल्ड
# 64 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 218/4
# बेन स्टोक्स आए क्रीज पर।
# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, जोए रूट 80 रन पर आउट
# 62 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 211/3, रूट 80 और बेयरस्टो 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# तीसरे सत्र में इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
# 59 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 193/3, रूट 77 और बेयरस्टो 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड की तीसरी पारी शुरू, रूट और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद
# टी ब्रेक
# 54 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 163/3
# 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 153/3, रूट 63 और बेयरस्टो 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 127/3
# जोए रूट ने जड़ा अर्धशतक, 107 गेंदों में बनाए 50 रन
# 42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 122/3
# मोहम्मद शमी ने झटका एक और विकेट, डेविड मलान को 8 रन पर भेजा पवेलियन
# इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, मलान 8 रन पर आउट
# 36 ओवर के बाद इंग्लैंड स्कोर 100/2, रूट 38 और मलान 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# डेविड मलान क्रीज पर पहुंचे।
# इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, केटन जेनिग्स 42 रन पर आउट, मोहम्मद शमी ने किया बोल्ड
# 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 98/1,
# 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 91/1, जेनिग्स 40 और रूट 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड की पारी शुरू
# लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 83/1, जेनिंग्स 38 और जोए रूट 31 रन पर खेल रहे हैं।
# 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/1,
# 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/1, जोए रूट और जेनिंग्स अभी तक 50 रन की साझेदारी कर चुके हैं। रूट 30 और जेनिंग्स 30 रन पर खेल रहे हैं।
# 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 66/1, पिछले छह ओवर में इंग्लैंड ने 20 रन जोड़े हैं। रूट 25 और जेनिंग्स 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58/1, जोए रूट 21 और जेनिंग्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/1
# 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 45/1, जोए रूट 11 और जेनिंग्स 20 रन पर खेल रहे है।
# 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41/1, जोए रूट 7 और जेनिंग्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28/1
# जोए रूट क्रीज पर आए।
# 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका, एलिस्टर कुक 13 रन पर आउट, आर अश्विन ने किया बोल्ड।
# 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 22 रन
# 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20 रन, एलिस्टर कुक 11 और केटन जेनिग्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
# 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 रन
# एलिस्टर कुक और केटन जेनिग्स क्रीज पर आ चुके हैं।
# पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया है।
#भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिचों पर अभी तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें से वह 30 हारा है और सिर्फ 6 ही जीत सका। जबकि 21 ड्रॉ रहे।
# भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा मैच
टीमें :
भारतः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हाíदक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
और पढ़ेंः विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत
Source : News Nation Bureau