IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से मात दी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे (फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से मात दी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी जिसमें न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेल रहे कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए।

अपनी पारी में कोहली ने 125 गेंदें खेलीं और नौ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया।

कप्तान के अलावा, इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सेंटनर और साउदी को एक-एक सफलता मिली।

भारत Vs न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें

LIVE UPDATES:

# न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

# 43वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 232/3

# 32 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 160, तीन विकेट के नुकसान पर

20वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 97/3

# 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 52/1

# जसप्रीम बुमराह ने दिया किवी को पहला झटका

# न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, कॉलिन मनरो 28 रन बनाकर पवेलियन लैटे

# 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28 रन बिना किसी नुकसान पर

# न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर

# 50 ओवर में भारत का स्कोर 280/8

# कुलदीप यादव और भुवनेश्वर नाबाद लौटे

# कप्तान विराट कोहली 121 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर आउट

# विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 31वां शतक

# 42वें ओवर तक भारत का स्कोर 203/5

# हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए

# महेंद्र सिंह धोनी 25 रन बनाकर आउट

# 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/4

# महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर

# भारत को लगा चौथा झटका, दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर आउट

# 28वें ओवर पर टीम इंडिया का स्कोर 143/3

# कप्तान विराट कोहली की अर्धशतक पूरा, दिनेश कार्तिक 37 पर नाबाद

# 24 ओवर के बाद स्कोर- 114/3. कोहली 41 जबकि कार्तिक 27 रनों पर नाबाद

# 22वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ भारत के 100 रन पूरे। कोहली 36 रनों पर जबकि दिनेश कार्तिक 18 रनों पर 

# 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 89/3. कोहली- 32 रन जबकि कार्तिक-11 रनों पर नाबाद

# 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव 12 रन बनाकर आउट। मिचेल सैंनटर ने लिया विकेट। विराट कोहली 26 रन बनाकर नाबाद। अब बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं

# 14 ओवर के बाद स्कोर- 55/2

# 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 35/2. केदार जाधव और विराट कोहली तीन-तीन रनों पर खेल रहे हैं

# छठे ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा (20 रन) को बोल्ड किया। 6 ओवर के बाद स्कोर- 30 रन। केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# पांचवें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाए लगातार दो छक्के। पांच ओवर के बाद स्कोर- 29/1. टिम साउदी के इस ओवर से 13 रन आए

# चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन (9 रन) विकेट के पीछे कैच किए गए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लाथम ने लिया कैच। अब बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए हैं। 4 ओवर के बाद स्कोर- 16 रन

# 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 12/0. शिखर धवन 8 और रोहित शर्मा 4 रनों पर नाबाद

# मैच शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे

विराट कोहली करियर का 200वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं

दिनेश कार्तिक को मनीष पांडेे की जगह बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है

# कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

टीमें

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल। 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रोम, मिचेल सैंनटर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें: डेनमार्क ओपन: फाइनल में किदांबी श्रीकांत, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन कर चुके हैं अपने नाम

HIGHLIGHTS

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं अपना 200वां वनडे
  • श्रीलंका को 6-0 और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा चुकी है टीम इंडिया

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli NEW ZEALAND Kane Williamson केन विलियमसन धोनी dhoni martin guptill India vs New Zealand कोहली tom latham Ross taylor Preview टॉम लैथम न्यूजीलैंड का भारत द
Advertisment
Advertisment
Advertisment