Ind vs SA : दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, डुमिनी 10 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम आज वांडर्स स्टेडियम में चौथा वनडे मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ind vs SA : दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, डुमिनी 10 रन बनाकर आउट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

Advertisment

भारतीय टीम आज वांडर्स स्टेडियम में चौथा वनडे मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए कोहली-धवन जोड़ी ने शतकीय साझेदारी पूरी की।

इस दौरान कोहली ने अपना 46वां अर्धशतक पूरा किया और 75 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। शिखर धवन ने अपने 100वें मैच मे खेलते हुए 11वां शतक पूरा किया।

धवन 109 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत की ओर से रहाणे 8 रन, अय्यर 18 रन और पांडया 9 रन बनाकर जल्दी-जल्दी आउट हो गए। धोनी ने 42 रनों का योगदान दिया।

भारत ने 6 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है और इस मैच को जीतकर भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का मौका है।

हालांकि सीरीज का चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका के लिहाज से काफी अलग महत्व रखता है।

सीरीज का चौथा मैच स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित पिंक वनडे होगा। इस मैच में अफ्रीकी टीम पिंक जर्सी में नजर आएगी।

गौरतलब है कि पिंक जर्सी पहनने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई भी मैच नहीं हारी है, तो उसी उम्मीद के साथ वह इस बार भी पिंक जर्सी में जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।

आपको बता दें कि पहला पिंक वनडे साल 2011 में खेला गया था और आज छठा पिंक वनडे होगा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में रहते हुए इस सीरीज में अब तक दो शतक लगा दिए हैं।

LIVE UPDATES:

दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, डुमिनी 10 रन बनाकर आउट

11 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 57/1

# 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/1

दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवर्स में बनाने होंगे 202 रन 

# कुछ देर में शुरु होगा मैच, अब 28 ओवर्स का ही होगा मैच

# बारिश की वजह से खेल रुका

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, मार्कम 22 रन बनाकर आउट

# भारत की पारी समाप्त, दक्षिण अफ्रीका को मिला 290 रनों का लक्ष्य

# 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 277/6

47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 262/6

भारत को लगा छठा झटका, पांड्या 9 रन बनाकर आउट

46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 259/5

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 249/5

भारत को लगा पांचवा झटका, अय्यर 18 रन बनाकर आउट

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 231/4

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211/4

भारत को लगा चौथा झटका, रहाणे 8 रन बनाकर आउट

भारत को लगा तीसरा झटका, धवन 109 रन बनाकर आउट

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 205/2

# कुछ देर में शुरु होगा मैच, ओवर्स में कोई कटौती नहीं

खराब रोशनी के कारण मैच रुका

धवन ने लगाया 13वां शतक, भारत का स्कोर 200 के पार

33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 187/2

भारत को लगा दूसरा झटका, कोहली 75 रन बनाकर आउट

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166/1

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/1

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 138/1

कोहली-धवन के बीच शतकीय साझेदारी पूरी

# विराट कोहली ने लगाया 46वां अर्धशतक

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/1

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/1

# धवन ने लगाया 26वां अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 के पार 

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/1

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/1

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/1

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/1

भारत को लगा पहला झटका, रोहित 5 रन बनाकर आउट

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

# 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0

# भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला 

 

बीते तीन वनडे मैचों में कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया व भारत की जीत का अहम कारण बने। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी वांडर्स की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, एडेन मार्कम (सी), जीन-पॉल ड्यूमिनी, एबी डिविलियर्स, हाइनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबादा, लुंगिसानी एनजीडी, मॉर्न मॉर्केल

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

india-vs-south-africa 4th ODI India tour of Africa
Advertisment
Advertisment
Advertisment