अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ (132) के और चेतेश्वर पुजारा (86) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 364 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र में एक विकेट के नुकसान 133 रन बना लिए थे. टीम ने अपना पहला विकेट लोकश राहुल के रूप में गंवाया. राहुल खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद शॉ और पुजारा ने शतकीय साझेदारी से पहले सत्र के समापन तक कोई और नुकसान हुए बगैर 133 रन बनाए.
दूसरे सत्र में पृथ्वी और पुजारा ने 206 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 209 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर पुजारा शेरमान लेविस की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े शॉन डॉवरिच के हाथों लपके गए.
LIVE UPDATES-
# पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 364/4
# भारत को लगा चौथा झटका, रहाणे आउट
# कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, भारत का स्कोर 300 के पार
# एक छोर से देवेंद्र बिशू लगातार गेंदबाजी कर हैं. वह अभी तक 28 ओवर कर चुके हैं जबकि टीम ने 73 ओवर फेंके हैं. देवेंद्र बिशू पर ओवर समय से निपटाने का बोझ है. वह अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं
# गैबरियल की गेंद पर रहाणे का शानदार चौका
# रहाणे और विराट कोहली ने साथ क्रीज पर, भारत का स्कोर- 252/3
# पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ, क्रीज पर आये रहाणे
# 134 रन बनाकर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ
# पृथ्वी शॉ ने जड़ा चौका, स्कोर- 231/2
# पृथ्वी शॉ के साथ क्रीज़ पर विराट कोहली, भारत का स्कोर- 222/2
# विराट कोहली ने दसवीं गेंद पर बनाये एक रन, खोला खाता
# चेतेश्वर पुजारा लौटे पवेलियन, क्रीज़ पर आये विराट कोहली
# डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने बनाया शतक, सेंचुरी बनाने से चूके पुजारा
# पुजारा और पृथ्वी की क्रीज पर शानदार साझेदारी, भारत को शुरुआत से मिली मज़बूती, स्कोर: 205/1
Going strong and how 💪
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
The duo bring up the 200-run partnership between them. India 205/1 https://t.co/RfrOR7MGDV #INDvWI pic.twitter.com/DQPcOEdOF6
# भारत का स्कोर- 205/1
# पृथ्वी शॉ ने बनाया रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने, भारत का स्कोर- 175/1
💯👏🙌
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
Take a bow, @PrithviShaw #INDvWI pic.twitter.com/3ttCamlAcl
# डेब्यू टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने लगाया शतक, क्रीज पर शानदार साझेदारी
# पृथ्वी शॉ (99) डेब्यू टेस्ट मैच में शतक के करीब
# लंच तक टीम इंडिया का स्कोर- 133/1
# चेतेश्वर पुजारा ने मारा अर्धशतक, स्कोर-122-1
The local lad @cheteshwar1 joins the party. Brings up his 19th Test FIFTY off 67 deliveries 😎😎
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
Live - https://t.co/RfrOR7MGDV #INDvWI pic.twitter.com/UUMOyDHIbv
# भारत का स्कोर-: 103-1
# डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ का अर्धशतक, 85 रन पर भारत
And, here comes the first Test FIFTY for the debutant @PrithviShaw 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
Live - https://t.co/RfrOR7MGDV #INDvWI pic.twitter.com/smDS2226bA
# 15 ओवर पर भारत का स्कोर 73 रन
# 13 ओवर बाद भारत का स्कोर 68 रन, एक विकेट
# एक विकेट के नुकसान के साथ भारत का स्कोर 12 अोवर में 56 रन
# पृथ्वी शॉ ने बनाये 24 रन, चेतेश्वर ने 10 रन, भारत का स्कोर-35, 1 विकेट के नुकसान के साथ
# पृथ्वी के चौके से भारत का स्कोर 24-1
# पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाज़ी, मारा छक्का
# पॉल की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने मारा चौका, स्कोर- 14-1
# पृथ्वी शॉ ने मारा चौका, स्कोर: 7-1
1st Test. 1.5: K Paul to P Shaw (7), 4 runs, 7/1 https://t.co/RfrOR84i2v #IndvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
# भारत का स्कोर: 3-1
# भारत का गिरा विकेट, केएल राहुल लौटे पवेलियन
# केएल राहुल की जगह आये चेतेश्वर पुजारा
# राजकोट टेस्ट से पृथ्वी शॉ करेंगे डेब्यू
Young @PrithviShaw is all set to make his Test debut tomorrow at Rajkot. How well does he time the ball? 🔥🔥👏👌 #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/5LLvl7GKkQ
— BCCI (@BCCI) October 3, 2018
# भारत ने जीता टॉस,बल्लेबाज़ी का किया फैसला
India Vs West Indies- 1st Test Match: India win the toss and elect to bat first, in Rajkot pic.twitter.com/bOvB6iJpQ7
— ANI (@ANI) October 4, 2018
# ये है टीमें
Here's the Playing XI for #INDvWI
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
Live - https://t.co/RfrOR7MGDV pic.twitter.com/NwpNBwzS8d
# सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़
Rajkot: Visuals from outside Saurashtra Cricket Association stadium where India will take on West Indies in first Test match in the two-match Test series. pic.twitter.com/rPleJnQP1G
— ANI (@ANI) October 4, 2018
लेविस ने पदार्पण टेस्ट मैच में पहला विकेट हासिल किया. पुजारा ने 130 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए.
इस बीच, भारत के लिए पदार्पण करने वाले शॉ ने भी अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया. वह पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.
इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है.
इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था.
केवल यहीं नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है.
पुजारा के आउट होने के बाद शॉ भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और देवेंद्र बिशू के हाथों उन्हीं की गेंद पर लपके गए. शॉ ने 154 गेंदों में 19 चौके लगाए.
शॉ 232 के स्कोर पर आउट हुए और इसी स्कोर पर चायकाल की घोषणा कर दी गई. चौथे विकेट के लिए कोहली का साथ देने रहाणे मैदान पर उतरे हैं.
वेस्टइंडीज के लिए गेब्रिएल, लेविस और बिशू ने एक-एक विकेट लिए हैं.
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीजः जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोविच, शैनन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमरान हेटमायर, शाई होप, शेरमेन लुईस, केमो पॉल, केमार रोच, जोमेल वार्रिकैन और कीरन पॉवेल.