Advertisment

लोढ़ा समिति का बैंकों को आदेश, BCCI का पेमेंट रोकें बैंक

बैंकों को लोढ़ा समिति ने दिया आदेश, बीसीसीआई का भुगतान रोंके बैंक

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लोढ़ा समिति का बैंकों को आदेश, BCCI का पेमेंट रोकें बैंक

फाइल फोटो

Advertisment

बीसीसीआई में लोढ़ा समिति के फैसलों को लागू नहीं करने पर समिति ने बीसीसीआई का खाता रखने वाले बैंकों को आदेश दिया है कि वो भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 30 सितंबर को हुए बैठक में जो वित्तीय फैसले लिए गए हैं उन फैसलों में किसी भी राशि को भुगतान बैंक ना करें।

गौरतलब है कि बीसीसीआई में जरूरी सुधार लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति को नियुक्त किया है। चयन समिति के गठन में सिफारिशों को लागू नहीं करने पर लोढ़ा समिति बीसीसीआई से बेहद नाराज है। लोढ़ा समिति ने बैंक को जो चिट्ठी लिखी है उसमें कहा है कि समिति को पता चला है कि बीसीसीआई की 30 सितंबर 2016 को हुई कार्यकारी बैठक में कुछ फैसले लिये गए हैं जिसमें अलग-अलग सदस्य संघों को बड़ी राशि दी गई है।

आप यह भी जानते हो कि बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय के फैसले औऱ साथ ही इस समिति द्वारा तय की गयी समयसीमा का उल्लंघन किया है जिसमें फंड के वितरण की नीति 30-09-2016 तक गठित किया जाना शामिल है। गौतलब है कि गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट लोढ़ा समिति और बीसीसीआई के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी।

Source : News Nation Bureau

bcci Lodha Committee cricekt
Advertisment
Advertisment
Advertisment