लोकेश राहुल चोटिल, श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के बीमार होने की पुष्टि की है। उनको लेकर हालांकि कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
लोकेश राहुल चोटिल, श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे

लोकेश राहुल (फाइल फोटो)

Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है।

टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के बीमार होने की पुष्टि की है। उनको लेकर हालांकि कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है। वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी प्रगाति से संतुष्ट है।'

बयान में कहा गया है, 'लेकिन सावधानी बरतने के लिहाज से राहुल को आराम करने की सलाह दी गई है, इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।'

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने कहा, 'यही सही समय है महिला आईपीएल शुरू करने का'

राहुल हाल ही में कंधे की चोट से वापसी करने के बाद टीम में जगह पाने में सफल हुए थे। उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी। इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे।

भारत इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा।

यह भी पढ़ें: मानसून में भी रखें फिटनेस का ख्याल, नहीं पड़ेगें कभी बीमार

Source : IANS

Team India Sri Lanka bcci lokesh-rahul Galle Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment