ये हैं टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है पाकिस्तान का बॉलर

Test Records: हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने 16 विकेट लेकर तहलका मचाया. इसी के साथ इस उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Test Records: हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने 16 विकेट लेकर तहलका मचाया. इसी के साथ इस उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Matt Henry

Matt Henry Photograph: (Social Media)

Test Records: टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है. पांच दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी खुद को साबित करना होता है. टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना छाप छोड़ा है. कई खिलाड़ियों ने टेस्ट के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. चलिए इस ऑर्टिकल में उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट चटकाए हों.

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा बार विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेनिसलिली और पाकिस्तान के वकार यूनिस संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, इन दोनों गेंदबाजों ने लगातार 41-41 पारियों में ये कारनामा किया है. वहीं अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी जुड़ गए हैं.

मैट हेनरी ने किया बड़ा कारनामा

मैटहेनरी ( Matt Henry) अब टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में कम से कम एक विकेट हासिल करने के मामले में कगिसोरबाडा के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. मैटहेनरी पिछली 38 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल करने में कामयाब हुआ हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा भी 38 पारियों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

डेनिसलिली - 41 पारी

वकार यूनिस  -  41 पारी

मैटहेनरी -  38 पारी

कगिसोरबाडा - 38 पारी

हेनरी मैट ने जिम्बाब्वे दौरे पर किया दमदार प्रदर्शन

मैट हेनरी ( Matt Henry) ने हाल मेंजिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचो की सीरीज में कुल 16 विकेट चटकाए. उन्होंने सिर्फ 9.13 की औसत से गेंदबाजी की. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस दोनों टेस्ट मैच जीतकर जिम्बाब्वे को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हैनरी मैट प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

यह भी पढ़ें:  किस ऑक्शन में 5.41 लाख मे बिकी शुभमन गिल की जर्सी? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की पत्नी से है खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां

यह भी पढ़ें:  एशेज सीरीज खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार इंग्लैंड का तेज गेंदबाज, जोखिम उठाने की कही बात

Kagiso Rabada waqar younis वकार यूनिस Matt Henry test records cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment