Virat Kohli : दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए सोमवार को एक बड़ी खुशखबरी मिली. अब साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट भी खेला जाएगा. इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. साथ ही इस बात की जानकारी भी मिल गई है कि टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बीच विराट कोहली का नाम चर्चा में कैसे आया? तो आइए आपको हैं इसके पीछे की वजह...
Virat Kohli का हुआ जिक्र
Los Angeles Olympic organizer talking about Virat Kohli - The Brand 🐐
- The Global icon...!!!!!pic.twitter.com/l9KtZaXy0a
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2023
विराट कोहली ना केवल एक क्रिकेटर हैं, बल्कि वो हर उस एथलीट के लिए प्रेरणा भी हैं, जो किसी भी खेल में रुचि रखता है. अब ऐसे में लॉस एंजेलिस ओलंपिक के आयोजकों ने भी विराट कोहली की ताकत को माना. क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करने के बाद उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के 340 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स की लिस्ट में नंबर-3 पर हैं. वो फैन फॉलोइंग के मामले में अमेरिका के तीन बड़े सुपरस्टार्स लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से काफी आगे हैं और ये बात क्रिकेट के हक में गई है.
ये भी पढ़ें : ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट की एंट्री पर लग गई अंतिम मुहर, जानें किस फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच
लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस भी आयोजित होंगे. वहीं, क्रिकेट की बात करें, तो ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें महिला और पुरुष दोनों टीमों का इवेंट होगा. फिलहाल, 6-6 टीमों को ही एंट्री दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन, आने वाले दिनों में इसमें टीमों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है. बताते चलें, इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक्स में खेला गया था. इसके बाद से इसका आयोजन नहीं हुआ था. अब 128 साल बाद इसकी ओलंपिक्स में वापसी होने जा रही है.
Source : Sports Desk