इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां लॉर्डस मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और जेसन रॉय अपने पदार्पण मैच में ही फेल हो गए, वह केवल 5 रन ही बना सके. इंग्लैंड की टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लार्डस में यह तीसरा मौका है जब इंग्लैंड की पूरी टीम 100 रन के अंदर सिमट गई.
In one of their lowest ever scores at home, England are all out for just 85 against Ireland at Lord's. #ENGvIRE https://t.co/hXGGE1hCZR
— Twitter Moments UK & Ireland (@UKMoments) July 24, 2019
इससे पहले मार्च 2018 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ऑकलैंड के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट के पहले ही सेशन में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने सरेंडर कर दिया और वो महज 58 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम महज 20.4 ओवर में ऑल आउट हो गई और उसके 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.
लार्डस में तीन बार इंग्लैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के नए नवेले इस विश्व चैंपियन इंग्लैंड का ऐसा हश्र होगा किसी ने सोचा भी नहीं था. 10 दिन पहले ही विश्व चैंपियन बनी यह टीम लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में घुटने टेक दिए. पूरी टीम 85 रन पर सिमट गई. ऐसा कारनामा इंग्लैंड की यह टीम इस मैदान पर 2 बार पहले भी कर चुकी है. आज से 131 साल पहले 16 जुलाई 1888 को इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार आउट हुई. पहले 53 रन पर और फिर 62 रन पर. ऑस्ट्रेलिया यह मैच 61 रनों से जीता.
वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली कई टीमें हैं. आइए जानें टॉप 10 टीमों के बारे में..
(1) न्यूजीलैंड: 1955 को ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के अगेंस्ट खेलते हुए कीवी टीम सिर्फ 26 रन पर ऑलाआउट हो गई थी.
(2) साउथ अफ्रीका: 1896 में पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 30 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
(3) साउथ अफ्रीका: 1924 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका पारी 30 रन पर सिमट गई थी.
(4) साउथ अफ्रीका: 1899 को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 35 रन पर ढेर हो गई थी.
(5) साउथ अफ्रीका: 1932 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट प्रोटीज की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
टेस्ट मैच की किसी इनिंग में सबसे कम रन का रिकॉर्ड है इन टीमों के नाम
(6) ऑस्ट्रेलिया: 1902 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 36 रन पर सिमट गई थी.
(7) न्यूजीलैंड: 1946 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में खेलते हुए कीवी टीम 42 रन पर ढेर हो गई थी.
(8) ऑस्ट्रेलिया: 1888 को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42 रन पर आलआउट हो गई थी.
(9) भारत: 1974 को लॉडर्स में इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम 42 रन पर सिमट गई थी.
(10) साउथ अफ्रीका: 1889 को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम 43 रन पर आलआउट हो गई थी.