Advertisment

LPL 2020: 21 नवंबर से शुरू होगी लंका प्रीमियर लीग, कुल 5 टीमें लेंगी हिस्सा

LPL में पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें छह विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे. यह टूर्नामेंट वैसे 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Sri Lanka

21 नवंबर से शुरू होगा LPL( Photo Credit : सोशल मीडिया)

श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) टी-20 टूर्नामेंट के कार्यक्रमों में बदलाव किया है और अब 21 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी, ताकि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास क्वारंटाइन में रहने का समय मिल सके. एलपीएल की शुरुआत पहले 14 नवंबर से होनी थी. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा 13वें सीजन में खेल रहे खिलाड़ियों को भी इसमें खेलने का मौका मिल सके.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2020: स्टीव स्मिथ के Royals से भिड़ेंगे दिनेश कार्तिक के Knight Riders, देखें किसमें कितना है दम

एसएलसी ने एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक रेविन विक्रमरत्ने के हवाले से कहा, "चूंकि आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, इसलिए हमने सोचा कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले उन खिलाड़ियों के लिए कुछ समय रखी जाए, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एलपीएल में खेलना चाहते हैं." एपीएल टूर्नामेंट खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट एक अक्टूबर को निकलना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर नौ अक्टूबर का दिया गया है.

ये भी पढ़ें- RR vs KKR, Dream 11: इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर जीत सकते हैं बड़ा इनाम

Advertisment

इसमें पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें छह विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे. यह टूर्नामेंट वैसे 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. 23 मैचों की एलपीएल लीग रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी.

Source : IANS

latest cricket news Sri Lanka Cricket Sri Lanka Cricket Board lpl Lanka Premier League Cricket News LPL 2020 Sri Lanka LPL 1
Advertisment
Advertisment