दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा मानी जाने वाली एशेज सीरीज में कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो कई सालों तक याद रखी जाती है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया एशेज सीरीज का तीसरा मैच भी इसका गवाह बन गया. मैच इतना जबरदस्त रहा कि T-20 भी इसके आगे फेल हो जाए. हर गेंद पर रोमांच का माहौल. मैच में खास बात यह रही कि इंग्लैंड की जीत के नायक रहे बेन स्टोक्स को एक गेंद उनके सिर में आकर लगी, इससे स्टोक्स का हेलमेट भी टूट गया, लेकिन वे बिना डरे और डिगे लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहे और आखिरकार इंग्लैंड को जिता दिया. स्टोक्स ने 135 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए.
This happened a few overs ago 😱
But it has not rattled Ben Stokes, who continues to drive England forward as they cross the halfway mark.
Follow the #Ashes live 👇https://t.co/w5m79RTGIu pic.twitter.com/7jCwqAmakW
— ICC (@ICC) August 25, 2019
यह भी पढ़ें ः एशेज में जीत पर PM Narendra Modi ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दी बधाई
आस्ट्रेलिया से मैच के दौरान इंग्लैंड पहली पारी में महज 67 रन पर ही सिमट गई थी, यह 71 साल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन था. चौथे दिन के खेल का चौथा ओवर जोस हेजलवुड फेंकने आए. उनके ओवर की पांचवी गेंद स्टोक्स के सिर पर लगी, इससे हेलमेट का नेक गार्ड दो टुकड़े में टूट गया. मैच में बेन स्टोक्स को न केवल हेलमेट बदलना पड़ा, बल्कि फिजियो से मदद भी लेनी पड़ी.
इससे पहले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी थी. उन्हें रिटायर होना पड़ा था. इस घटनाक्रम को देखते हुए बेन स्टोक्स ने सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट में स्टेम गार्ड भी लगवाया था. इससे वे बच गए. हालांकि बेन स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाते हुए न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि टीम को जीत तक पहुंचा कर इतिहास रच दिया.
Lunch at Headingley 🥘
They lost Joe Root within the first 30 minutes but Stokes and Bairstow have denied the Australian bowlers any more chances.
England need 121 more.
Follow the #Ashes live 👇https://t.co/w5m79RTGIu pic.twitter.com/YZvjiJI4LS
— ICC (@ICC) August 25, 2019
यह भी पढ़ें ः IND vs WI: एंटिगा में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कोहली-रहाणे ने तोड़ा सचिन-गांगुली का रिकॉर्ड
When the going gets tough, the tough gets going.
Follow the #Ashes live 👇https://t.co/w5m79RTGIu pic.twitter.com/hFAmnHbTo8
— ICC (@ICC) August 25, 2019
हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जैक लीच के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 76 रनों की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार है, जब इंग्लैंड एक विकेट से मैच जीतने में सफल रहा है. इससे पहले उसने 1922/23 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 1907/08 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1902 में ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की थी.
इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
Ben Stokes, you ridiculous cricketer!#Ashespic.twitter.com/JfoCQUQrSn
— ICC (@ICC) August 25, 2019
यह भी पढ़ें ः Ashes 2019: बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मैच में जीता इंग्लैंड, सीरीज बराबर
सीरीज का पहला मैच आस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीता था जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था. स्टोक्स के अलावा, कप्तान जोए रूट ने 77, जोए डेनली ने 50, जॉनी बेयरस्टो ने 36, जोफरा आर्चर ने 15, जेसन रॉय ने आठ, रोरी बर्न्स ने सात और जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने एक-एक रन का योगदान दिया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना आउट हुए. आस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार, नाथन लायन ने दो और पैट कमिंस तथा जेम्स पेटिंसन ने एक-एक विकेट लिए।
Has a cricketer ever had such an influential couple of months?#Ashes pic.twitter.com/ZO1dUlwQNL
— ICC (@ICC) August 25, 2019
England scored 67 in their first innings yet somehow emerged from Leeds with the Ashes still alive.
The report on a historic day of Test cricket ⬇️ https://t.co/1nqB7rKdaU
— ICC (@ICC) August 25, 2019
इनपुट आईएएनएस
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो