CAC ने चयनकर्ताओं के इंटरव्यू में MS धोनी के भविष्य पर पूछे ये सवाल, जानें क्या पूछे गए थे प्रश्न

मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा. चयनकर्ता पद के लिए लगभग 40 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को बुधवार को साक्षात्कर के लिए बुलाया था.

इन सभी से पूछा गया कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में अपकी क्या राय है?. धोनी जुलाई में हुए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. धोनी हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई करेंगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा.

साथ यह भी पूछा कि क्या वह इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए चुनेंगे. यह पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रूख स्पष्ट हो. सूत्र कता कहना है कि महेंद्र धोनी का मामला संवेदनशील और पेचीदा है, इसलिए इस प्रश्न को पूछने की जरूरत थी. 

सुनील जोशी बने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता, हरविंदर सिंह को चयन समिति पैनल में मिली जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी को टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता चुना गया है. जोशी के अलावा हरविंदर सिंह को भी 5 सदस्यीय चयन समिति के पैनल में शामिल किया गया है. BCCI के चयन समिति पैनल में अब देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे के अलावा सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के नाम भी जुड़ गए हैं. हालांकि देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे का कार्यकाल भी अगले साल खत्म हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले BCCI क्रिकेट सलाहकार समिति ने टीम इंडिया की चयन समिति के पैनल के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की थी. इतना ही नहीं CAC ने सुनील जोशी को टीम इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए भी सिफारिश की थी.

एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह लेंगे सुनील जोशी और हरविंदर सिंह

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही बीसीसीआई की चयन समिति में दो अधिकारियों की कमी थी. CAC ने बुधवार को इन दो रिक्तियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों राजेश चौहान, हरविंदर सिंह, वेंकटेश प्रसाद, शिवरामकृष्णन और सुनील जोशी को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मदन लाल, सुलक्षणा नाईक और आरपी सिंह की मौजूदगी वाली सीएसी ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में इंटरव्यू लिए थे.

ऐसा रहा सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का करियर

कर्नाटक के 49 साल के जोशी ने 1996 से 2001 के बीच 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 41 और 69 विकेट लिये हैं. 42 साल के हरविंदर ने तीन टेस्ट और 16 एकदिवसीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्हें क्रमश: चार और 24 विकेट मिले हैं. मदन लाल ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित दूसरे अधिकारियों ने उम्मीदवारों के चयन के लिए उन्हें पूरी छूट दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ गांगुली ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा.’’

Source : Bhasha

MS Dhoni mahendra-singh-dhoni dhoni video Sunil Joshi CAC
Advertisment
Advertisment
Advertisment