भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ। भारतीय टीम का इस मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। इसी बीच अब एक बहस छिड़ गई है कि क्या महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट को चार दिन से बढ़ाकर पांच दिनों का कर देना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट्स ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि टेस्ट मैच पांच दिनों का होना चाहिए। टेस्ट में हमने क्रिकेट का एक पूरा दिन खो दिया है, अगर यह खेल एक और दिन चल जाता, तो मुझे लगता है कि हमें एक शानदार टेस्ट मैच देखने को मिलता।
मॉट ने यह भी उल्लेख किया कि क्वींसलैंड में वर्ष के इस समय में खराब मौसम रहता है अगर हमें खेल में थोड़ा और समय मिल जाता तो अच्छा रहता।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS