/newsnation/media/media_files/2025/08/08/ind-vs-pak-2025-08-08-08-14-16.jpg)
IND vs PAK Asia Cup: भारत पाकिस्तान एशिया कप का मैच होगा या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट Photograph: (X)
IND vs PAK Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 का आगाज अगले महीने होने वाला है. 9 सितंबर को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. कुल आठ टीमें इसमें शिरकत करेंगी. जिनके बीच खिताब को लेकर प्रतियोगिता होगी.
इस टूर्नामेंट में दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें इंडिया और पाकिस्तान भी हिस्सा लेने वाली हैं. इनके बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. हालांकि इसको लेकर काफी संशय बना हुआ था. इसी बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इससे जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की.
भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा अपडेट
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 के मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पिछले कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि ये मुकाबला रद्द हो सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं हुआ था. इंडिया ने इसका बॉयकॉट कर दिया था. हालांकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के CEO ने बताया कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा.
सुभान अहमद का कहना है कि इस मैच के कैंसिल होने की संभावना काफी कम है. यूएई के एक न्यूज एजेंसी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि एशिया कप जैसे बड़े आयोजन और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे निजी आयोजन की कोई तुलना ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, टॉप 10 में ये चार खिलाड़ी
ईसीबी के सीईओ ने दिया ये बयान
"इस मैच को लेकर हम पूरी गारंटी के साथ नहीं कह सकते. लेकिन एशिया कप की तुलना डब्ल्यूसीएल जैसे नियोजन से करना उचित नहीं. एशिया कप में खेलने का फैसला लेने से पहले टीमें सरकारी अनुमति लेती हैं. सभी देशों के शेड्यूल का ऐलान करने से पहले हमने यह सुनिश्चित किया है. इसलिए उम्मीद है कि यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसी स्थिति नहीं होगी".
इस वजह से बना मुकाबले पर संशय
कुछ महीनों पहले भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था.
जिसके बाद भारत ने जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक किए. तब से ही इनके बीच रिश्ते और खराब हो गए. जिसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: खिलाड़ी या कोई पक्षी? हवा में दोनों पैर, फिर भी लपका लाजवाब कैच, वीडियो तेजी से हुआ वायरल