खाली स्टेडियम में मैच हो सकता है लेकिन जादुई माहौल की कमी खलेगी: विराट कोहली

बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में खेलने के विचार का समर्थन किया था. हालांकि महान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बोर्डर ने कहा था कि दर्शकों के बिना विश्व कप की मेजबानी सही नहीं होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat kohli

विराट कोहली( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जायेगा, हालांकि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन वह मानते हैं कि जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी.

दुनिया भर में क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में खेल शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. अटकलें ये भी चल रही हैं कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप को कराने के लिये दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा जा सकता है क्योंकि इस समय वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरा सपना : केशव महाराज

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘यह संभव हो सकता है, शायद यही होगा. ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हैं. मैं जानता हूं कि यह बहुत ही अच्छे जज्बे से खेले जायेंगे लेकिन दर्शकों के चीयर करने से खिलाड़ियों का जो उत्साह बढ़ता है, मैच के दौरान जो तनाव होता है जिसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है, उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा.’’

ये भी पढ़ें- 15 साल पहले ऐसे दिखते थे करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर की फोटो

कोहली ने कहा कि मैदान पर कई लम्हे इसलिये हुए क्योंकि दर्शकों के उत्साह ने जुनून पैदा किया, उसकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘चीजें चलती रहेंगी लेकिन मुझे शक है कि वो कोई भी वो जादू महसूस कर पायेगा जो स्टेडियम के माहौल में बनता है. हम क्रिकेट खेलेंगे जैसा यह खेला जाता है लेकिन वो जादुई क्षण लाना मुश्किल होगा.’’

बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में खेलने के विचार का समर्थन किया था. हालांकि महान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बोर्डर ने कहा था कि दर्शकों के बिना विश्व कप की मेजबानी सही नहीं होगी. एक अन्य आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कुछ अन्य क्रिकेटरों का भी ऐसा ही मानना था.

Source : Bhasha

Team India Virat Kohli Cricket News team-india-captain Sports News Empty Stadium match in empty stadium
Advertisment
Advertisment
Advertisment