इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पार्थिव पटेल को दी थी मुंह पर मुक्का मारने की धमकी, जानें क्या थी वजह

मैथ्यू हेडन के अब ‘अच्छे मित्र’ बन चुके भारत के विकेटीकपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बताया कि एक बार आस्ट्रेलिया के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने उन्हें चेहरे पर मुक्का मारने की धमकी दी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
parthiv patel

पार्थिव पटेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मैथ्यू हेडन के अब ‘अच्छे मित्र’ बन चुके भारत के विकेटीकपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बताया कि एक बार ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने उन्हें चेहरे पर मुक्का मारने की धमकी दी थी. यह घटना 2004 की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान हुई थी. पार्थिव ने फीवर नेवटर्क के ‘100 आवर्स 100 स्टार्स’ कार्यक्रम पर बातचीत के दौरान यह कहानी सुनाई. पार्थिव ने कहा, ‘‘मैं ब्रिसबेन में ड्रिंक्स लेकर जा रहा था, यह वह मैच था जिसमें इरफान पठान ने उसे आउट किया था. वह पहले ही शतक लगा चुका था और वह अहम समय था जब इरफान ने उसे आउट किया. मैं उसके पास से गुजर रहा था और मैंने उसे छेड़ा.’’

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सुनील नारायण का नाम भी शामिल

पार्थिव की यह हरकत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रास नहीं आई और उसने भारतीय खिलाड़ी को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे से काफी नाराज था. वह ब्रिसबेन के ड्रेसिंग रूम में खड़ा था जो गुफा की तरह है. वह वहां खड़ा था और उसने कहा कि अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मार दूंगा. मैंने उससे माफी मांगी. मैं वहां खड़ा रहा और वह चला गया.’’

ये भी पढ़ें- IPL में Hat Trick लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, इस भारतीय बॉलर के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

इस घटना के चार साल बाद ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर लीग की ओर से एक साथ खेले. पार्थिव ने कहा कि हेडन ने आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपने घर में उन्हें रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, ‘‘हां, हेडन ब्रिसबेन में मुझे पीटना चाहता था लेकिन इसके बाद हम अच्छे मित्र बन गए. सीएसके में हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला. हमें एक दूसरे का साथ पसंद था.’’

Source : Bhasha

irfan pathan Cricket News matthew hayden Sports News Parthiv Patel Brisbane
Advertisment
Advertisment
Advertisment