/newsnation/media/media_files/2025/08/08/steve-smith-2025-08-08-12-50-37.jpg)
स्विच हिट शॉट खेलना चाहते थे स्टीव स्मिथ, फिर बॉलर ने जो किया, देखकर हर कोई कर रहा तारीफ, वीडियो वायरल Photograph: (X)
वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बीते 7 अगस्त को द हंड्रेड लीग का तीसरा मुकाबला खेलने उतरी. जहां सुपरचार्जर्स विजेता बनी. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेटों से मैच अपनी झोली में डाल लिया. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. वेल्श टीम के ओपनर स्टीव स्मिथ अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट
ये वाकया वेल्श फायर की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. आठवां ओवर चल रहा था. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए मैथ्यू पॉट्स गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर वेल्श के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मौजूद थे. ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव ने स्विच हिट लगाने का प्रयास किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बॉलर के बॉल डालने से पहले ही लेफ्ट हैंड बैटर का स्टांस ले लिया.
यह देख पॉट्स ने एक तेज गति की गेंद स्मिथ को तीनों स्टंप्स के बिल्कुल जड़ में फेंकी. जिसपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह गच्चा खा गए. गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. और स्टीव स्मिथ क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 29 रन बनाए. 26 वर्षीय युवा दिग्गज बैटर का विकेट लेकर बेहद उत्साहित हो गए. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बॉलर ने काफी आक्रामक अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें: अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर लगाया शानदार छक्का, विपक्षी टीम में मची खलबली, यहां है वीडियो
ये टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही
टॉम एबेल की अगुवाई वाली वेल्श फायर ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा. उनके लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 42 रनों की पारी खेली. वहीं सुपरचार्जर्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो आदिल रशिद ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने दो विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही मुकाबला समाप्त कर दिया. जैक क्राउली को 67 नाबाद बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🎳 Steve Smith
— The Hundred (@thehundred) August 7, 2025
🤲 Luke Wells
Matthew Potts has changed the match for Northern Superchargers! ⚡️#TheHundredpic.twitter.com/avDWNUSjH0
ये भी पढ़ें: Virat Kohli New Look: 'ये क्या हाल बना लिया', कोहली के नए लुक को देख, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बातें