237 रन बनाकर भी हार गई MI, आखिरी गेंद पर सीटल ऑर्कस ने मारी बाजी, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

एमआई न्यूयॉर्क बनाम सीटल ऑर्कस मेजर लीग क्रिकेट 2025 का मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां आखिरी बॉल पर ऑर्कस की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. शिमरन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली.

एमआई न्यूयॉर्क बनाम सीटल ऑर्कस मेजर लीग क्रिकेट 2025 का मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां आखिरी बॉल पर ऑर्कस की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. शिमरन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
MI lost even after scoring 237 runs Hetmyer stormy innings won Seattle Orcas last ball thriller

237 रन बनाकर भी हार गई MI, आखिरी गेंद पर सीटल ऑर्कस ने मारी बाजी, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी Photograph: (X)

मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में 27 जून को एक सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला गया. जिसके तहत एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को सीटल ने तीन विकेटों से जीत लिया.

Advertisment

उनके लिए शिमरन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली. लेफ्ट हैंड बैटर ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. वहीं एमआई जीता हुआ मुकाबला हार गई.  

सीटल ऑर्कस ने एमआई न्यूयॉर्क को हराया

एमआई न्यूयॉर्क बनाम सीटल ऑर्कस मैच हाई स्कोरिंग रहा. जहां दोनों टीमों की ओर से रनों की बारिश देखने को मिली. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी एमआई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान निकोलस पूरन ने शतक जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों पर 108 रन बनाए. वहीं तजिंदर सिंह ने भी 35 बॉल पर 95 रनों का योगदान दिया. 

इस भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने आई सीटल के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि इस बीच शिमरन हेटमायर ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. सिकंदर रजा की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. 

ये भी पढ़ें: Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन

शिमरन हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

शिमरन हेटमायर ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ सीटल ऑर्कस को एक शानदार जीत दिला दी. 28 वर्षीय बैटर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 97 रन जड़े. उनकी पारी में 5 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान हेटमायर का स्ट्राइक रेट 242.50 का रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज को 9वें ओवर में ही बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. यहां से सीटल ऑर्कस को 12 ओवर में 131 रन चाहिए थे.

वहीं उनके हाथ में केवल 6 ही विकेट थे. शिमरन हेटमायर ने शानदार पारी खेलकर अकेले ही सीटल ऑर्कस को फिनिशिंग लाइन पर पहुंचाया. टीम के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर 37 था.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 8 छक्के और 7 चौके जड़, निकोलस पूरन ने लगाया आतिशी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये धमाल

Tajinder Singh nicholas pooran shimron hetmyer MI New York Vs Seattle Orcas MI New York Major League Cricket 2025 MLC MLC 2025
Advertisment