Advertisment

David Warner : वॉर्नर और जॉनसन विवाद में अब ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड चैंपियन कप्तान की हुई एंट्री, जानें क्या कहा

David Warner and Mitchell Johnson : इन दिनों डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन सुर्खियों में बने हुए हैं. जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को लेकर ऐसी टिप्पणी की है कि किसी को पसंद नहीं आ रही है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
David Warner and Mitchell Johnson

David Warner and Mitchell Johnson( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Michael Clarke on : ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इन दिनों सुर्खियों बने हुए हैं. दरअसल, जॉनसन ने वॉर्नर को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो सैंडपेपर मामले में दोषी थे, लेकिन फिर भी उन्हें हीरो वाली फेयरवेल क्यों मिल रही है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जरिए वॉर्नर इस फॉर्मेट की अपनी आखिरी सीरीज खेलेंगे और उनकी फेयरवेल की तैयारी की जा रही है. इसे देख मिचेल जॉनसन ने भड़कते हुए कहा कि उन्हें हीरो जैसी विदाई क्यों मिल रही है? जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि खराब फॉर्म के बावजूद भी उन्हें टीम में जगह क्यों दी गई. अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क की भी एंट्री हो चुकी है. पूर्व कप्तान को लगता है कि शायद दोनों के बीच विवाद हो. 

माइकल क्लार्क ने 'बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट' शो में कहा, 'सभी खेल के टीमों में हर कोई आगे नहीं बढ़ता और ना ही कोई पक्का दोस्त होता. डेव (डेविड वॉर्नर) एक मजबूत चरित्र है, मिच (मिचेल जॉनसन) मजबूत कैरेक्टर है, दोनों नेट्स में एक दूसरे के ऊपर जमकर बरसे हैं.'

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Birthday : बतौर विकेटकीपर शुरू किया करियर, जानें फिर शिखर धवन कैसे बने टीम इंडिया के 'गब्बर'

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैंने देखा लेकिन मैं यहां बैठकर ये नहीं कह सकता कि जब हम खेलते थे, तब उनके बीच विवाद था. हा, शायद मैंने कुछ मिस कर दिया हो, क्योंकि मिचेल सालों से नहीं खेला है, हो सकता है कि उनके बीच कुछ विवाद हो इसकी जानकारी मुझे नहीं है. क्लार्क ने आगे कहा, 'अगर आप ऐसे रोल में हैं जहां आपका विचार टीम की अच्छाई या आपके अनुभव के बारे में है, तो फिर अच्छा है. लेकिन ये पर्सनल नहीं होना चाहिए. मैं इसे पर्सनल बनाने की कोशिश नहीं करता और अगर ये इस तरह आता है तो आपको उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: Maheesh Theekshana: 'मेरे दूसरे घर में...', CSK के श्रीलंकाई स्पिनर ने चेन्नई में बाढ़ जैसी हालात पर जताई चिंता

14 दिसंबर से होगा सीरीज़ का आगाज़

गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. ये वॉर्नर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. इसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर देंगे. 

sports news in hindi cricket news in hindi david-warner डेविड वॉर्नर Australia Cricket Team Mitchell Johnson मिचेल जॉनसन Michael Clarke Mitchell Johnson and David Warner David Warner's last test series मिचेल जॉनसन और डेविड वॉर्नर
Advertisment
Advertisment
Advertisment